झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

बोड़ाम प्रखंड सभागार में मनरेगा योजना की समीक्षा बैठक

उपविकास आयुक्त परमेश्वर भगत की अध्यक्षता में आज बोड़ाम प्रखंड सभागार में मनरेगा योजना के क्रियान्वयन की समीक्षा हेतु बैठक आयोजित किया गया। मनरेगा योजना की समीक्षा में प्रति पंचायत 250 मजदूर प्रतिदिन एवं 5 योजनाएं प्रति गाँव चलाने का निर्देश सभी रोज़गार सेवकों को दिया गया। साथ ही आवश्यक रुप से योजनाओं की जिओ टैगिंग करने का निदेश दिया गया। टी सी बी और फील्ड बंड की योजनाओं को प्रत्येक पंचायत में प्रति गांव 5 योजना चलाने का निदेश दिया गया।

इसकेसाथ-साथ आदिवासी उच्च विद्यालय बोड़ाम में रेन वॉटर हार्वेस्टिंग, NOLB के तहत शौचालय निर्माण योजना का निरीक्षण किया गया। मौके पर पदाधिकारियों द्वारा वृक्षारोपण भी किया गया। इस अवसर पर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी तथा अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे।

About Post Author