झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

बन्ना गुप्ता एवं मंगल कालिंदी करेंगे जुगसलाई आरओबी का निरीक्षण जुगसलाई की जनता से आग्रह दें सकारात्मक सुझाव

बन्ना गुप्ता एवं मंगल कालिंदी करेंगे जुगसलाई आरओबी का निरीक्षण जुगसलाई की जनता से आग्रह दें सकारात्मक सुझाव

जमशेदपुर- झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता एवं विधायक मंगल कालिंदी शनिवार को दोपहर एक बजे जुगसलाई आर ओ बी के कार्य प्रगति का निरक्षण करेंगे. ज्ञात हो कि जुगसलाई की जनता दशकों से रेल ओवरब्रिज के लिये प्रतीक्षारत है. आरओबी का कार्य प्रारंभ होने के बाद रुक गया क्योंकि कई तरह की समस्याएं थीं. जब मंत्री बन्ना गुप्ता के संज्ञान में यह बात आई तो उन्होंने आरओबी का औचक निरक्षण किया. फिर जो जो समस्या थी, सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को बुलाकर दिशानिर्देश दिया. जुस्को को आग्रह कर स्थानीय घरों को शिफ्ट करवाया गया. बिजली विभाग को कहकर ट्रांसफार्मर शिफ्ट करवाया गया. पथ निर्माण विभाग को कहकर संवेदक की जो नक्शे की संचिका लंबित थी, उसका निष्पादन करवाया गया. उसके बाद मंत्री बन्ना गुप्ता ने विधायक मंगल कालिंदी के साथ कई बार जुगसलाई आरओबी का निरीक्षण किया और समय समय पर जो बाधाएं आई उनको निष्पादित करवाने का प्रयास किया. इसी क्रम में पुनः संज्ञान में आया कि आरओबी में बिजली की व्यवस्था नहीं है. इस तरह की कोई और समस्या है तो उसे जानने के लिये एवं आरओबी की प्रगति की समीक्षा करने हेतु मंत्री बन्ना गुप्ता विधायक मंगल कालिंदी के साथ दोपहर एक बजे आरओबी पर रहेंगे. बन्ना गुप्ता ने स्थानीय जनता से आरओबी से संबंधित सुझाव के साथ आने का आग्रह किया है उक्त जानकारी संयुक्त रुप से कमल किशोर अग्रवाल और संदीप मुरारका ने दी है