झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

बिस्टूपुर जी टाउन मैदान में आए दिन खेल के मैदान में बच्चों के द्वारा क्रिकेट खेलने के दौरान राहगीरों को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है

जमशेदपुर-बिस्टूपुर जी टाउन मैदान में आए दिन खेल के मैदान में बच्चों के द्वारा क्रिकेट खेलने के दौरान राहगीरों को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है क्रिकेट खेलने के दौरान गेंद उछल कर सड़कों पर पहुंच जाती है जिससे कई राहगीर जख्मी हो चुके हैं आज सुबह कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश सचिव सैयद अब्बास रिजवी छब्बन सुबह के वक्त अपने निवास शास्त्री नगर से बिस्टूपुर अमर मार्केट अपना दुकान जा रहे थे कि जी टाउन मैदान में क्रिकेट खेल रहे खिलाड़ीयों के गेंद मैदान से छिंटककर रईस रिजवी के आंख के पास लगी जिससे उनके चेहरे पर काफी चोंटे आयी हैं और वे बुरी तरह जख्मी हो गए हैं राहगीरों ने इस संवाददाता को बताया कि जी टाउन मैदान में बच्चों के द्वारा जो क्रिकेट खेला जाता है उसके चलते कई राहगीर घायल होते रहते हैं इस पर प्रशासन को तत्काल रोक लगाने की मांग की है