झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

बिष्टुपुर में अपराधकर्मी लोडेड देशी कट्‌टा के साथ गिरफ्तार बाइक व मोबाइल जब्त

बिष्टुपुर में अपराधकर्मी लोडेड देशी कट्‌टा के साथ गिरफ्तार बाइक और मोबाइल जब्त

जमशेदपुर : बिष्टुपुर पुलिस की एक टीम ने मंगलवार को साउथपार्क एरिया में छापेमारी कर अपराधकर्मी नीशू उर्फ निसार हसन को एक लोडेड देशी पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया है. उसके पास से मोबाइल और मोटरसाइकिल भी जप्त की गई है. सोनारी में युवक को गोली मारने और बम मारने की घटना में भी उसकी संलिप्तता सामने आयी है. इसकी जानकारी संवाददाता सम्मेलन में सीनियर एसपी डॉक्टर एम. तमिल वानण ने पत्रकारों को दी.संवाददाता सम्मेलन में सिटी एसपी विजय शंकर के अलावा सीसीआर डीएसपी अनिमेष गुप्ता और बिष्टुपुर थाना प्रभारी विष्णु रावत मौजूद थे.एसएसपी ने बताया कि जमशेदपुर पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि बिष्टुपुर थाना क्षेत्र में एक अज्ञात अपराधकर्मी हथियार लेकर घूम रहा है. वह किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में है. सूचना मिलते ही पुलिस ने अविलंब संज्ञान लेते हुए पीसीआर डीएसपी अनिमेष गुप्ता के नेतृत्व में छापेमारी कर अपराधकर्मी निशु उर्फ निसार हसन को गिरफ्तार कर लिया. तलाशी के दौरान उसके कमर से लोडेड देशी कट्टा बरामद किया गया. इस संबंध में उसके खिलाफ पुलिस ने एक मामला दर्ज कर लिया है.
एसएसपी ने बताया की पूछताछ में निसार हसन ने स्वीकार किया है कि उसने 23 दिसंबर 2021 को सोनारी में गोली चलाकर एक व्यक्ति को जख्मी कर दिया था. इस दौरान विस्फोट भी किया गया था. सोनारी थाना में उसके खिलाफ भादवी की धारा 307/120 बी 34 और आर्म्स एक्ट  धारा तथा 25(1-बी)26/a26 आर्म्स एक्ट एवं 3/4 विस्फोटक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. इसके अलावा बिष्टुपुर थाना में उसके खिलाफ 17 मार्च 2022 को रंगदारी का मामला दर्ज किया गया था. उसके खिलाफ गीतांजलि बार से दस हजार रुपए की रंगदारी मांगने का आरोप है. निसार हसन उर्फ निशू साउथ पार्क बिस्टुपुर का रहने वाला है. बिष्टुपुर थाना क्षेत्र से आर्म्स एक्ट के एक मामले में वर्ष 2020 के सितंबर में वह जेल जा चुका है. इसके अलावा उसके खिलाफ चोरी का भी एक मामला दर्ज है, जिसमें वह जेल जा चुका है. आज पुलिस ने उसे कोर्ट में प्रस्तुत कर जेल भेज दिया है.