बिजली विभाग कर्मियों की मौत को लेकर 29 जुलाई से झारखंड प्रदेश कांग्रेस चरणबद्ध आंदोलन की शुरुआत करेगा. इसके पहले चरण में बिजली विभाग और केईआई कंपनी के कुकृत्यों को सोशल मीडिया से उजागर किया जाएगा
रांचीः राजधानी में बिजली विभाग के अधिकारियों और केईआई कंपनी की लापरवाही के कारण आमजनों और बिजली विभाग कर्मियों की मौत को लेकर कांग्रेस 29 जुलाई से चरणबद्ध आंदोलन की शुरुआत करेगी. कांग्रेस राज्य में बिजली विभाग की लापरवाही से हो रही घटनाओं को लेकर लगातार बिजली विभाग के दोषी पदाधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रही है
इस मामले में कांग्रेस पार्टी का कहना है कि प्रदेश के किसी न किसी हिस्से में हर दिन कोई न कोई दुर्घटना होती है और लोगों की जान जाती है. झारखंड में 24 मार्च से लागू लॉकडाउन से लेकर अब तक कई लोगों की मौत हो चुकी है या दुर्घटना में घायल हुए हैं. इसकी विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है.
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता आलोक कुमार दूबे, लाल किशोरनाथ शाहदेव, राजेश गुप्ता छोटू ने कहा कि कांग्रेस जनों की ओर से चरणबद्ध आंदोलन के पहले चरण में बिजली विभाग और केईआई कंपनी के कुकृत्यों को उजागर करने का कार्यक्रम फेसबुक, ट्विटर और सोशल मीडिया पर धुर्वा स्थित बिजली बोर्ड मुख्यालय से प्रारंभ किया जाएगा. इसके तहत सबसे पहले बिजली बोर्ड मुख्यालय समेत अन्य कार्यालयों के बाहर सोशल मीडिया पर लाइव कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. इस दौरान सामाजिक दूरी का पालन करते हुए कम संख्या में सोशल लाइव कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.









सम्बंधित समाचार
सांसद बिद्युत वरण महतो ने आज बागबेड़ा मंडल के तत्वाधान में बागबेड़ा रेलवे कॉलोनी , शिव साईं मंदिर प्रांगण में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात कार्यक्रम को सुना
राष्ट्रीय जनता दल अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय महासचिव मंजर अमीन, झारखंड प्रदेश अल्पसंख्यक विभाग कांग्रेस पार्टी के प्रदेश सचिव सह पश्चिम विधानसभा विधायक प्रतिनिधि मौलाना अंसार खान, उर्दू के वरिष्ठ पत्रकार शाकिर अजीमाबादी, झारखंड प्रदेश ऑल इंडिया आइडियल टीचर एसोसिएशन के प्रोफ़ेसर जावेद अख्तर अंसारी यह प्रतिनिधिमंडल झारखंड राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के आवास में जाकर ज्ञापन सौंपा
भाजमो बिरसानगर पश्चिम की बैठक बिरसानगर जोन नम्बर 6 कामख्या मंदिर के निकट सामुदायिक भवन में संपन्न हुई. सैकड़ों की संख्या में स्थानीय महिलाओ एवं युवाओं ने भाजमो का दामन थामा.