सरायकेला में बिजली तार की चपेट में आने से एक कंटेनर में आग लग गई. इसके बाद मुख्य सड़क पर काफी देर तक अफरा-तफरी मची रही.
सरायकेला: कांड्रा-सरायकेला मुख्य मार्ग पर कोलाबीरा के पास 11,000 वोल्ट के बिजली तार की चपेट में एक कंटेनर आ गया. इस घटना में मालवाहक कंटेनर के पिछले हिस्से में आग लग गई. इसके बाद मुख्य सड़क पर काफी देर तक अफरा-तफरी मची रही.
जानकारी के अनुसार, मंगलवार सुबह तकरीबन 9:30 बजे कोलाबीरा मुख्य मार्ग पर मालवाहक कंटेनर सड़क से गुजर रहा था. इस बीच एक 11,000 वोल्ट का तार कंटेनर के पिछले हिस्से पर गिर गया. इसके तुरंत बाद कंटेनर में बिजली प्रभावित होने लगी और टायरों में आग लग गई. इस बीच कंटेनर के चालक ने सूझबूझ का परिचय देते हुए फौरन गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचाई.
सम्बंधित समाचार
कांग्रेस झामुमो की सरकार ने महिलाओं और मजदूरों का बढ़ाया मान – डॉ. अजय कुमार
चंम्पाई सोरेन की जुबां पर आ गई दिल की बात बोलने की हिम्मत नहीं जुटा पाए तो एक्स पर लिख डाला
चंम्पाई सोरेन के बीजेपी में जाने की चर्चा के बीच बोले हेमंत सोरेन, पैसे में होती है बहुत ताकत, उनके घर को तोड़ने की हो रही साजिश