बिजली की लचर स्थिति को लेकर भाजमो बिरसानगर मंडल (पूर्वी ) ने विद्युत अभियंता को ज्ञापन सौंपा
भाजमो पूर्वी बिरसानगर मंडल के अध्यक्ष शंकर कर्मकार के नेतृत्व मे “डीवीसी विद्युत अभियंता” को बिजली विभाग के बिरसानगर जोन – 5 स्थित कार्यालय में जाकर बिजली की लचर स्तिथि मे व्यापक सुधार लाने के लिए ज्ञापन सौंपा साथ ही स्थिति में सुधार ना होने पर जन आंदोलन की चेतावनी भी दी गई इस. मोके पर जिला मंत्री – विकास गुप्ता, एसटी मोर्चा जिला अध्यक्ष – प्रकाश कोया, महामंत्री – प्रसंजीत सिंह, उपाध्यक्ष – सरस्वती खामरी, एसटी मोर्चा मंडल अध्यक्ष – सूरज हेमब्रोम, मंजोत सिंह, महिला मोर्चा अध्यक्ष – रेखा महानंदी, बिना रविदास, विजय कर्मकार, शंकर सोरेन, आशित नाग एवं साथीगण उपस्थित थे.
सम्बंधित समाचार
शिवधाम मंदिर ओम नगर बिरसानगर जोन नम्बर 2बी में मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के दुसरे दिन बेदी पुजन तथा अधिवास कार्यक्रम का हुआ आयोजन
शालीमार लोकमान्य तिलक टर्मिनस ट्रेन का ठहराव चाकुलिया में दिया गया
भाजपा आजादनगर मंडल कार्यशाला सह कार्यसमिति की बैठक संपन्न