बुधवार को ऊर्जा विभाग की टीम पूरे राज्य में बिजली चोरी को लेकर छापेमारी की. इस दौरान बिजली विभाग ने एक करोड़ तैंतीस लाख रुपये की वसूली की.
रांची: बिजली चोरी को लेकर ऊर्जा विभाग लगातार छापेमारी कर रही है. इसी के मद्देनजर बुधवार को राज्यव्यापी छापेमारी की गई, जिसके अंतर्गत बिजली चोरी करने वाले लोगों से फाइन के तौर पर एक करोड़ तैंतीस लाख रुपए वसूली गई.
झारखंड ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड से मिली जानकारी के अनुसार, सबसे ज्यादा बिजली चोरी के मामले पलामू में देखी गई, जहां पर एक सौ पन्द्रह लोगों के ऊपर एफआईआर दर्ज की गई और इक्कीस लाख छब्बीस हजार फाइन वसूला गया. हजारीबाग में एक सौ पांच लोगों पर बिजली चोरी के मामले दर्ज किए गए, जहां पर बीस लाख रुपए की फाइन वसूली गई. इसके अलावा बोकारो के चास में छप्पन लोगों पर एफआईआर दर्ज किया गया. चाईबासा में इकतीस मामले, गुमला में अठाईस, जमशेदपुर में चौबन, चाईबसा में इकतीस, धनबाद में 22, गढ़वा में 34, दुमका में 21, साहिबगंज में 20, गिरिडीह में 74, देवघर में 66, रामगढ़ में 35, कोडरमा में 10 और रांची में 67 मामले दर्ज किए गए.
बुधवार को कुल 2901 जगहों पर ऊर्जा विभाग के द्वारा छापेमारी की गई, जिसमें 738 मामले दर्ज किए गए हैं. बता दें कि बिजली चोरी के बढ़ते मामले को देखते हुए ऊर्जा विभाग के द्वारा छापेमारी की जा रही है ताकि बिजली चोरी की घटना पर रोक लगाई जा सके और बिजली को संचित कर राज्य के घरों-घरों तक चौबीस घंटे बिजली मुहैया कराई जा सकें.
सम्बंधित समाचार
झारखंड की धरती पर बंगला देश का साया: घुसपैठ की काली छाया – मुकेश मित्तल
बंगला देश में कट्टरपंथियों के द्वारा हिंदुओं के ऊपर किये जा रहे अत्याचार के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन और मारवाड़ी समाज ने भारत सरकार से किया अविलंब हस्तक्षेप की मांग
राखी एडिट मेले का समापन समारोह भारी बारिश के बावजूद जबरदस्त प्रतिक्रिया