बिहार में चुनाव के पहले चरण का मतदान जारी है. इसको लेकर सीमावर्ती इलाकों में पूरी तरह से नाकाबंदी कर दी गई है. कई बॉर्डर एरिया मे चेक पोस्ट बनाए गए हैं. इन चेक पोस्ट पर झारखंड पुलिस के जवान तैनात हैं और निगरानी कर रहे हैं.
गोड्डा: जिले की 70 किमी सीमा बिहार के भागलपुर और बांका जिले की सीमा से मिलती है. इन जिलों में कुल आठ सीट पर प्रथम चरण के लिए मतदान हो रहा है. इस दौरान किसी गड़बड़ी को रोकने के लिए गोड्डा के सीमावर्ती थाने मेहरमा, बलबड्ड़ा, हनवारा, गोड्डा और पोरैयाहाट थाना क्षेत्र मे बने चेक पोस्ट पर पुलिस तैनात कर दी गई है और कड़ी निगरानी की जा रही है. जिले के बाराहाट, बलबड्ड़ा, हनवारा, फत्तूचक, उर्कुसिया, खटनई, दांडे मोड पर चेक पोस्ट बनाए गए हैं. इन चेक पोस्ट का जायजा लेने के बाद तैनात पुलिस अफसरों ने बताया कि सभी सीमावर्ती क्षेत्र में पुलिस तैनात है. किसी तरह की गलत गतिविधि नहीं हो, इसलिए पुलिस मुस्तैद हैं. असामाजिक तत्वों पर निगरानी रखी जा रही है. पैसा और शराब की आवाजाही पर भी पूर्ण रोक है. शराब की दुकानें झारखंड के इन इलाकों में भी पूरी तरह से बंद करा दी गईं हैं.
कई सीमावर्ती इलाके ऐसे भी हैं जहां के लोग अपने मतदान केंद्र जाने के लिए झारखंड की सीमा मे प्रवेश कर जाते हैं. इन क्षेत्रों में पुलिस मतदाता के वोटर आईडी देखकर बिहार की सीमा में प्रवेश की अनुमति देती है. पुलिस हर तरह का सहयोग कर रही है, जिससे मतदाता को किसी भी तरह की परेशानी नहीं हो. ऐसा ही नजारा बलबड्डा थाने के कैरिया और सिल्ह्नन बॉर्डर के अलावा फत्तूचक सीमा पर चेक पोस्ट पर दिख रहा है.
सम्बंधित समाचार
झारखंड की धरती पर बंगला देश का साया: घुसपैठ की काली छाया – मुकेश मित्तल
बंगला देश में कट्टरपंथियों के द्वारा हिंदुओं के ऊपर किये जा रहे अत्याचार के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन और मारवाड़ी समाज ने भारत सरकार से किया अविलंब हस्तक्षेप की मांग
राखी एडिट मेले का समापन समारोह भारी बारिश के बावजूद जबरदस्त प्रतिक्रिया