झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

बिहार में सुशासन की नई मिसाल, थाने में महिला सिपाही से छेड़छाड़

पटना। बिहार के थाने में महिला सिपाही ही सुरक्षित नहीं है. इन महिला सिपाहियों को बाहरी लोगों से डर नहीं है लेकिन थाने में तैनात उनके सीनियर की उनके साथ इस तरह का गंदा काम कर रहे हैं। मामला गोपालगंज जिले से आया है.

सिढ़ी पर अकेला देख पकड़ा

गोपालगंज जिले के मोहम्मदपुर थाने में तैनात महिला सिपाही से आरोप लगाया है कि वह थाने के सिरिस्ता में मोबाइल चार्जर लगाने जा रही थी, इस दौरान ही सिढ़ी पर मेरे पीछे-पीछे पुलिस अवर निरीक्षण अवधेश कुमार सिंह आने लगे, इस दौरान उन्होंने मुझे पीछे से पकड़ लिया और छेड़खानी करने लगे। मेरे साथ काम करने वाली महिला जवान भी थी जिसके बाद हम दोनों शोर करने लगे, इस दौरान अवधेश कुमार सिंह थाना से फरार हो गए।

महिला एसपी से की शिकायत

महिला जवान ने कार्रवाई को लेकर एसपी को आवेदन दिया है और घटना के बारे में पूरी जानकारी दी है महिला जवान ने कहा कि अवधेश के हरकतों से कई महिला जवान परेशान रहती है।जिला पुलिस एसोसिएशन ने भी आरोपी पर कार्रवाई करने की मांग की है.

About Post Author