झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

बिहार में सीएम नीतीश ने किया लॉकडाउन खत्म करने का घोषणा यहां मिलेगी छूट यहां रहेगी पाबंदी

बिहार में सीएम नीतीश ने किया लॉकडाउन खत्म करने का घोषणा यहां मिलेगी छूट यहां रहेगी पाबंदी

पटना : देशभर में कोरोना के मामले लगातार कम हो रहे हैं. बिहार में भी कोरोना संक्रमितों की संख्या में गिरावट आई है, जिसके बाद सीएम नीतीश कुमार ने राहत देते हुए लॉकडाउन खत्म करने का घोषणा किया है. नीतीश कुमार ने लिखा है कि लॉकडाउन से कोरोना संक्रमण में कमी आई है. अतः लॉकडाउन खत्म करते हुए शाम 7:00 बजे से सुबह 5:00 बजे तक नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा. 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ सरकारी एवं निजी कार्यालय 4 बजे तक खुलेंगे. दुकान खुलने का समय शाम 5 बजे तक बढ़ेगा. ऑनलाइन शिक्षण कार्य किए जा सकेंगे. निजी वाहन चलने की अनुमति रहेगी. यह व्यवस्था अगले एक सप्ताह तक रहेगी. अभी भी भीड़भाड़ से बचने की आवश्यकता है.
सात जून के आंकड़ों के मुताबिक- बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण बीते चौबीस घंटे में 43 और लोगों की मौत होने से राज्य में महामारी से मरने वालों की कुल संख्या 5,424 हो गई है. इसके साथ राज्य में संक्रमण के 762 नए मामले सामने आने के बाद इस रोग से अब तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 7,13,879 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक- बिहार में बीते चौबीस घंटे के दौरान बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के जो 762 नए मामले सामने आए हैं, उनमें प्रदेश की राजधानी पटना में सबसे अधिक 66 मामले सामने आए हैं. पिछले साल कोरोना महामारी की शुरुआत के बाद से अब तक बिहार में संक्रमित होने वालों की कुल संख्या 7,13,879 हो गई है जिनमें से 700224 मरीज ठीक हो चुके हैं.