सरायकेला : सीनी बजरंग चौक के रहने वाली प्रताड़ित महिला ने ओपी थाना क्षेत्र में ससुराल वालों के खिलाफ दहेज के लिए प्रताड़ित करने और बहू को बार -बार मारपीट करते रहने का मामला दर्ज किया हैं ,वहीं बहु ने आरोप लगाया है कि सास ने बहु के चेहरे पर कई जगह ब्लेड से हमला कर जख्मी कर दिया, वहीं पीड़ित बहु ने सिनी ओपी में सास गायत्री देवी ,देवर रंग लाल प्रसाद आदि के खिलाफ में शिकायत दर्ज की हैं ,वहीं पीड़ित बहु जान बचाकर अपनी मायके बागबेड़ा पहुँची
पीड़ित बहु ने इस संवाददाता को बताया कि हमारी शादी के छह साल हो गए हैं और दहेज के लिए ससुराल वालों ने हमेशा मारपीट और प्रताड़ित किया करते रहे हैं, दो दिन पहले ही हमारी सास गायत्री देवी और देवर रंग लाल प्रसाद मेरे साथ मारपीट किया और सास ने हमारी चेहरे पर ब्लेड चला दी जिससे चेहरे के कई जगह पर जख्म हो गया हमारी जान को खतरा हैं ,हम चाहते है इन लोगो पर कानूनी कार्रवाई हो ।
सम्बंधित समाचार
74 वांं गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर सांसद बिद्युत वरण महतो ने पटेल स्मारक स्थल बिस्टुपुर में सुबह 10.00बजे लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित कर वहां राष्ट्रीय झंडा फहराया
जुगसलाई बिष्टुपुर प्रखंड कांग्रेस कार्यालय में गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रीय ध्वज अध्यक्ष कैंसर आलम अंसारी द्वारा फहराया गया
जुगसलाई गौशाला चौक पर झारखंड प्रदेश काग्रेस कमेटी के सचिव के के शुक्ल द्वारा गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया