झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ लाठी डंडा लेकर सड़क पर उतरे लोग

भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ लाठी डंडा लेकर सड़क पर उतरे लोग
हम सबों ने विरोध के अलग अलग कई तरीके देखे हैं। कहीं लोग काला बिल्ला लगाकर विरोध प्रदर्शन करते हैं, तो कहीं अनशन कर अपना विरोध जताते हैं। कहीं शांतिपूर्वक घेराव भी विरोध प्रदर्शन का एक माध्यम होता है, लेकिन बिहार के मुजफ्फरपुर में लाठी डंडे लेकर हजारों की संख्या में लोग प्रखंड मुख्यालय पर जुलूस की शक्ल में पहुंच गए। जिसे देख प्रखंड मुख्यालय के सभी कर्मी अचंभित रह गए
आवास नहीं मिला। खासकर राशन कार्ड, इंदिरा आवास, बासीगत पर्चा, जमीन का बंदोबस्ती, वृद्धा पेंशन सहित कई ऐसे जनसरोकार के मामले हैं जो बड़े पैमाने पर लंबित हैं। कुल मिलाकर गरीबों की बात सरकार और प्रशासन तो कर रही है पर सबसे अधिक गरीबों पर हमला और शोषण इसी सरकार में गरीबों पर हो रहा है। आज हम लाठी लेकर केवल चेतावनी देने आए हैं की तुमलोग सुधार लाओ। यदि पंद्रह दिन के अंदर तुमलोग नहीं सुधरे तो लाठी के हुंरा से तुमलोगों का इलाज कर देंगे। संविधान में हमे अधिकार मिला है विरोध करने का यदि तुम भी गरीबों का शोषण बंद नही करोगे तब हम तुमलोगों के मुंह में कालिख पोतने का भी काम करेंगे