बहरागोड़ा प्रखंड मुख्यालय में आज प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार साहु की अध्यक्षता में बैठक आहूत किया गया। उपस्थित सदस्यों को झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना के तहत नया राशन कार्ड हेतु आवेदन करने की तिथि 17.09.20 से 30.09.20 तक निर्धारित है, जिसकी सूचना सभी पंचायत के ग्रामीण को देने हेतु निर्देश दिया गया, साथ ही इस संबंध में ज्यादा से ज्यादा लोगों को जानकारी पहुंचाने की बात कही गई। प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा कि जितने भी परिवार राशन कार्ड हेतु पात्र हैं उस परिवार से राशन कार्ड हेतु आवेदन जमा करायें। साथ ही मनरेगा एवं लंबित प्रधानमंत्री आवास का भी पंचायतवार समीक्षा किया गया जिसमें लंबित आवास को जल्द से जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। साथ ही 2020-21 के नए पंजीकरण हेतु आवेदन जल्द जमा करने का निर्देश दिया। बैठक में प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी, कनीय अभियंता, पंचायत सचिव, रोजगार सेवक, प्रखंड समन्वयक आदि उपस्थित थे।
सम्बंधित समाचार
कांग्रेस झामुमो की सरकार ने महिलाओं और मजदूरों का बढ़ाया मान – डॉ. अजय कुमार
चंम्पाई सोरेन की जुबां पर आ गई दिल की बात बोलने की हिम्मत नहीं जुटा पाए तो एक्स पर लिख डाला
चंम्पाई सोरेन के बीजेपी में जाने की चर्चा के बीच बोले हेमंत सोरेन, पैसे में होती है बहुत ताकत, उनके घर को तोड़ने की हो रही साजिश