झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

बहरागोड़ा के दिव्यांग शक्तिपद लेंका को दस माह से नहीं मिली पेंशन की राशि

बहरागोड़ा प्रखंड के बहुलिया पंचायत निवासी दिव्यांग शक्तिपद लेंका की दस महीनों से दिव्यांग पेंशन की राशि लटकी हुई है। परिवार की वित्तीय स्थिति अत्यंत लचर हो चुकी है। सौ फ़ीसदी दिव्यांगता प्रमाण पत्र होने के बावजूद पेंशन की राशि नहीं मिल रही। पिछले दस महीनों से दिव्यांग शक्तिपद लेंका और परिजन बहरागोड़ा प्रखंड कार्यालय के चक्कर काटकर थक चुके थे। शुक्रवार को मामले की जानकारी मिलने पर पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ने सक्षम दस्तावेजों सहित मामले को ट्वीट करते हुए जिला प्रशासन के संज्ञान में लाया। उन्होंने उपायुक्त से अविलंब मदद मुहैया कराने का आग्रह किया था। शुक्रवार शाम जिला उपायुक्त सूरज कुमार ने ट्वीटर पर सूचित किया कि मामले में दिव्यांग पेंशन के भुगतान के लिए संबंधित बैंक को निर्देशित किया जा चुका है। अब शीघ्र ही दिव्यांग शक्तिपद लेंका की लंबित पेंशन राशि उन्हें मिल सकेगी। त्वरित संज्ञान के लिए पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ने उपायुक्त के प्रति आभार व्यक्त किया है।