झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

भूख हड़ताल पर बैठी स्वास्थयकर्मियों

झारखंड राज्य ऑउटसोर्सिंग कर्मचारी के बैनर तले सदर अस्पताल परिसर में अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठीं पांच महिलाओं की तबीयत खराब हो गई, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. स्वास्थयकर्मियाें की हालत में सुधार आने के बाद वे सभी फिर से धरने पर बैठ गईं.

चाईबासा: झारखंड राज्य ऑउटसोर्सिंग कर्मचारी के बैनर तले सदर अस्पताल परिसर में अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठी पांच महिलाओं की तबीयत खराब हो गई थी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. स्वास्थयकर्मियाें की हालत में सुधार आने के बाद वे सभी फिर से धरने पर बैठ गईं.
भूख हड़ताल के दूसरे ही दिन पांचाें महिलाओं की अचानक तबीयत बिगड़ गई थी. इसके बाद सभी को आनन-फानन में सदर अस्पताल में भर्ती कराया था. इन कर्मियाें की हालत बिगड़ने बाद शनिवार काे धरने पर बैठे अन्य स्वास्थयकर्मियाें की भी स्वास्थय जांच की गई. जांच के दाैरान 19 आंदाेलनकारियाें में कमजाेरी समेत बुखार, सिर दर्द, चक्कर आने जैसी समस्याएं मिली. इन कर्मियाें का कहना है कि उनकी मांगे नहीं मानें जाने तक वे अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे रहेंगे.
इस दौरान भाजपा नेता तरूण सावैयां शनिवार काे भूख हड़ताल पर डटे आउटसोर्सिंग स्वास्थकर्मियों से मिलने पहुंचे और उनका हालचाल जाना. धरनास्थल से ही उन्हाेंने डीसी से फाेन पर बातचीत कर स्वास्थय जांच कराने का आग्रह किया. तरूण ने कहा कि झारखंड सरकार और स्वास्थ्य विभाग इस संवेदनशील विषय पर मौन है. कांग्रेस और झामुमाे के नेता यहां आकर आश्वासन देने के नाम पर उनको भूख हड़ताल जारी रखने की बात कहकर चले जाते हैं, जो काफी शर्म की बात है