झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

बहू के लापता होने पर सास ने अपनी जीभ काट मां काली को चढ़ाया

सरायकेला जिले के आरआईटी थाना क्षेत्र में एक महिला ने अंधविश्वास में आकर खुद की जीभ काट डाली और मां काली को चढ़ा दिया. दरअसल, महिला की बहू पिछले कई दिनों से लापता है. ऐसे में किसी ने महिला को बताया कि अगर वह अपनी जीभ काटकर मां काली को अर्पित करेंगी

तो उसकी बहू निश्चित तौर पर वापस आ जाएगी.

सरायकेला: 21वीं सदी में आज इंसान जहां विज्ञान पर आधारित नए शोध कर रहा है, वहीं आज भी अंधविश्वास का दौर जारी है. ताजा मामला सरायकेला जिले के आरआईटी थाना क्षेत्र का है. जहां एक 41 वर्षीय महिला ने अंधविश्वास में अपनी जीभ काटकर मां काली को चढ़ा दी.
जानकारी के अनुसार, आरआईटी थाना क्षेत्र अंतर्गत एनआईटी कॉलेज कैंपस में रहने वाली एक 41 वर्षीय लक्ष्मी निराला नाम की महिला ने अंधविश्वास में अपनी खुद की जीभ काटकर मां काली को भेंट चढ़ा दी. बताया जाता है कि महिला की बहू विगत कई दिनों से लापता है. ऐसे में किसी ने महिला को बताया कि अगर वह अपनी जीभ काटकर मां काली को अर्पित करेंगी तो उसकी बहू निश्चित तौर पर वापस आ जाएगी. बस महिला ने अपनी जीभ काट डाली. इधर,स्थिति बिगड़ने पर स्थानीय लोगों ने आरआईटी पुलिस को सूचित किया. जिसके बाद पुलिस ने महिला को एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया है. मामले के संबंध में जानकारी देते हुए थाना प्रभारी श्रीनिवास ने बताया कि महिला का जीभ आगे से थोड़ा कटा है और वह खतरे से बाहर है. महिला लक्ष्मी निराला दूसरो के घरों में काम करती है

About Post Author