भोजपुरी फिल्मों के चर्चित निर्देशक प्रकाश आनंद ने अपनी नवीनतम भोजपुरी फिल्म ‘दिल धड़के तोहरे नाम से’ के लिए बतौर नायक अनुबंधित कर लिया है। नवोदित अभिनेता विमल पाण्डेय पूर्व में ‘दिल दिया है जान भी देंगे’, ‘दिलबर’, ‘मैं हूँ मजनू तेरा’, हमरे मरद के मेहरारू’ और ‘हीरा बाबू एम बी बी एस’ जैसी चर्चित फिल्मों में काम कर चुके हैं। निर्माता माही सागर की इस भोजपुरी फिल्म में विमल पाण्डेय के अलावा गौरव झा की भी दमदार भूमिका होगी।
लेखक अजीत शर्मा की कहानी पर आधारित इस फ़िल्म के संगीतकार विनय बिहारी, अमन श्लोक व अनुज तिवारी ,एक्शन डायरेक्टर प्रदीप खड़का, एडिटर अजीत शर्मा (गब्बर इंटरटेनमेंट एंड स्टूडियो) हैं। इस फिल्म के लिए अन्य कस्ट व क्रेडिट का चयन जारी है। इस फ़िल्म की शूटिंग सितम्बर से यूपी के विभिन्न लोकेशनों पर की जाएगी ।
सम्बंधित समाचार
74 वांं गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर सांसद बिद्युत वरण महतो ने पटेल स्मारक स्थल बिस्टुपुर में सुबह 10.00बजे लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित कर वहां राष्ट्रीय झंडा फहराया
जुगसलाई बिष्टुपुर प्रखंड कांग्रेस कार्यालय में गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रीय ध्वज अध्यक्ष कैंसर आलम अंसारी द्वारा फहराया गया
जुगसलाई गौशाला चौक पर झारखंड प्रदेश काग्रेस कमेटी के सचिव के के शुक्ल द्वारा गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया