भोजपुरी फिल्मों के चर्चित निर्देशक प्रकाश आनंद ने अपनी नवीनतम भोजपुरी फिल्म ‘दिल धड़के तोहरे नाम से’ के लिए बतौर नायक अनुबंधित कर लिया है। नवोदित अभिनेता विमल पाण्डेय पूर्व में ‘दिल दिया है जान भी देंगे’, ‘दिलबर’, ‘मैं हूँ मजनू तेरा’, हमरे मरद के मेहरारू’ और ‘हीरा बाबू एम बी बी एस’ जैसी चर्चित फिल्मों में काम कर चुके हैं। निर्माता माही सागर की इस भोजपुरी फिल्म में विमल पाण्डेय के अलावा गौरव झा की भी दमदार भूमिका होगी।
लेखक अजीत शर्मा की कहानी पर आधारित इस फ़िल्म के संगीतकार विनय बिहारी, अमन श्लोक व अनुज तिवारी ,एक्शन डायरेक्टर प्रदीप खड़का, एडिटर अजीत शर्मा (गब्बर इंटरटेनमेंट एंड स्टूडियो) हैं। इस फिल्म के लिए अन्य कस्ट व क्रेडिट का चयन जारी है। इस फ़िल्म की शूटिंग सितम्बर से यूपी के विभिन्न लोकेशनों पर की जाएगी ।
सम्बंधित समाचार
पूर्वी सिंहभूम जिला अग्रवाल सम्मेलन के अध्यक्ष संदीप मुरारका ने लिखा बिहार सरकार के मुख्यमंत्री को पत्र
भारतीय जन महासभा के अध्यक्ष धर्म चंद्र पोद्दार ने जानकारी दी है कि श्री विश्वकर्मा मंदिर पहाड़गंज नई दिल्ली में श्री हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में हवन किया गया
जनता के साथ हमेशा खड़े रहे जगरनाथ महतो, हक के लिए टाइगर की तरह किया संघर्ष