

मां एंटरटेनमेंट की नवीनतम भोजपुरी फिल्म-‘अब एक विवाह ऐसा भी’ का टीजर रक्षाबंधन के मौके पर जारी कर दिया गया है। निर्माता द्वय अशोक शुक्ला और गीता तिवारी की इस फिल्म के निर्देशक प्रवीण कुमार गुडूरी हैं। इस फिल्म में अभिनेता कुणाल तिवारी औऱ काजल यादव की जोड़ी है। इनके अलावा जैतोष कुमार, अपूर्व मिश्रा, उमाकांत राय, अनूप अरोड़ा, संजय वर्मा और नीलम पांडेय की इस फिल्म में मुख्य भूमिका है। शादी विवाह के माहौल में पारिवारिक उलझन के कारण उत्पन्न विवादों को उजागर करती इस फिल्म में सिने दर्शकों के टेस्ट को ध्यान में रखते हुए मनोरंजन के सारे मसाले डाले गए हैं। इस फिल्म के फिल्म के एक्शन डायरेक्टर श्रवण और कोरियोग्राफर सुदामा मिंज है। संकलन विकाश पवार ने किया है जबकि छायांकन माही सेरला ने किया है । संगीतकार दामोदर राव और मुन्ना दुबे के संगीत से सजी इस फिल्म के गीतकार मुन्ना दुबे, कृष्णा बेदर्दी और पवन पांडेय हैं और फिल्म के लेखक ओम यादव हैं। फिल्म के कार्यकारी निर्माता महेश उपाध्याय और उमाकांत राय हैं।





सम्बंधित समाचार
गोलमुरी टिनप्लेट वर्कर्स यूनियन के सभा हाल में देविका सिंह को इंडियन नेशनल ट्रेड यूनियन कांग्रेस( इंटक )के नेशनल प्रेसिडेंट बनने पर झारखण्ड इंटक के अध्यक्ष राकेश्वर पांडे, गोलमुरी टिनप्लेट वर्कर्स यूनियन के महामंत्री मनोज कुमार सिंह उपाध्यक्ष परविंदर सिंह सोहल एवं पूरी टीम के सदस्यों ने स्वागत किया
नशा मुक्त मानगो के लिए भाजपा नेता विकास सिंह मिले वरीय पुलिस अधीक्षक से
श्रावण माह के तीसरी सोमवारी के जलाभिषेक यात्रा की सफलता को लेकर सूर्य मंदिर समिति ने की तैयारियों की समीक्षा बैठक