झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

भक्तों के लिए खोला गया बाबा मंदिर का द्वार, ई-पास से मिलेगा प्रवेश

कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए देवघर में सोमवार से बाबा मंदिर को खोल दिया गया है. इस दौरान केवल ई-पास के ही माध्यम से ही श्रृद्धालुओं को मंदिर में प्रवेश दिया जाएगा.

देवघरः लॉकडाउन के लगभग पांच महीने बाद अब श्रद्धालुओं के लिए बाबा मंदिर खोल दिया गया है. देश के सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के बाद राज्य सरकार ने कोरोना संक्रमण को देखते हुए नई पारी की शुरुआत की है, जिसमें प्रतिदिन 200 श्रद्धालुओ को दर्शन की व्यवस्था ई-पास के माध्यम से शुरू की गई है. इसकी शुरुआत सोमवार से कर दी गई है.
देवघर उपायुक्त कमलेश्वर प्रसाद सिंह की मानें तो सोमवार सुबह श्रद्धालुओं की भीड़ जरूर हो गई थी, लेकिन सभी को समझा बुझा कर सिर्फ ई-पास वाले श्रद्धालुओं को ही मंदिर में प्रवेश कराया गया, जिसमें गर्भवती महिला, बच्चे, बुजुर्ग का प्रवेश वर्जित है. वहीं, जिला प्रशासन ने श्रद्धालुओं के लिए मानसिंघी फुटओवर ब्रिज से संस्कार मंडप होते हुए गर्भ गृह तक जाने की व्यवस्था की है.
वहीं, सुरक्षा को लेकर देवघर एसपी पीयूष पांडेय ने बताया कि बाबा मंदिर के सभी प्रवेश द्वार पर पुलिस पदाधिकारी और मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए थर्मल स्क्रीनिंग, सेनेटाइजर और मास्क के साथ ही श्रद्धालुओं की प्रवेश के लिए व्यवस्था की है. बहरहाल, आज से बाबा मंदिर में ई-पास के माध्यम से अगले एक सप्ताह तक का पास लेने की व्यवस्था है. श्रद्धालु एक मोबाइल से सिर्फ एक ही पास ले सकेंगे, जो एक सप्ताह तक के लिए बैध होगा. दोबारा एक सप्ताह के बाद ही फिर से ई-पास ले सकेंगे.