झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

भारतीय संविधान ही वह पुस्तक है जिसने पूरे भारत को एक सूत्र में बांध रखा है: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन

राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी)राँची ग्रूप द्वारा आयोजित किए जा रहे संविधान दिवस आयोजनों का समापन समारोह
आज राँची एनसीसी ग्रूप मुख्यालय के तत्वावधान में ऑड्रे हाउस में एनसीसी द्वारा पूरे राज्य में पिछले एक पखवाड़े से किए जा रहे संविधान दिवस आयोजनों का समापन समारोह पूरे हर्षोल्लास और सैन्य शिष्टाचार के साथ मनाया गया। आदरणीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आगमन पर राँची एनसीसी ग़्रुप कमांडर ब्रिगेडियर मनीष त्रिपाठी ने स्वागत किया और उनका सम्मान तीन झारखंड एनसीसी गर्ल्स बटालियन की छात्रा कैडेट्स के द्वारा सम्मान गारद दे कर और एनसीसी रामगढ़ इकाई के कैडेट्स द्वारा सैन्य बैंड की धुन बजा कर किया गया।
मुख्य कार्यक्रम के अंतर्गत एनसीसी राँची ग्रूप की विभिन्न एनसीसी इकाइयों के कैडेट्स द्वारा संविधान और संविधान दिवस के महत्व को दर्शाने वाले कार्यक्रमों का मंचन और आयोजन किया गया। सारे कार्यक्रम और कार्यक्रम का उदघोषणा एनसीसी छात्र और छात्रा कैडेट्स द्वारा किया गया।
ब्रिगेडियर मनीष त्रिपाठी ने अपने अभिवादन भाषण में संविधान दिवस के उपलक्ष में आयोजित एनसीसी गतिविधियों के बारे में उपस्थित अतिथियों को अवगत कराया और सभी उपस्थित को उनकी सादर उपस्थिति के लिए धन्यवाद प्रेषित किया। ब्रिगेडियर त्रिपाठी ने बताया कि एनसीसी विश्वभर में अपनी तरह की एकमेव संस्था है जिसमें इतनी विशाल युवा ऊर्जा को सैन्य प्रशिक्षण दिया जाता और उन्होंने गौरव व्यक्त किया कि उन्हें इस संगठन की सेवा करने का गौरव प्राप्त हुआ है।
मुख्यमंत्री महोदय ने अग्रणी योगदान देने वाले कैडेट्स को प्रमाणपत्र और पारितोषिक दे कर सम्मानित किया और अपने समापन भाषण में एनसीसी द्वारा किए जा रही गतिविधियों की सराहना की। उन्होंने सभी एनसीसी कैडेट्स को शुभकामनाएँ दी कि वे आर्मी, नौसेना या वायुसेना जिसमें भी जाना चाहें जो भी उनके सपने हो वे पूरे हों। उन्होंने कहा कि जिस तरह से एनसीसी देश के संविधान के मार्ग पर चलते हुए देश की सेवा कर रही है वे हमेशा उनके साथ है। मुख्यमंत्री ने इच्छा ज़ाहिर की कि एनसीसी का डाइरेक्टोरेट झारखंड राज्य में भी खोला जाए। मुख्यमंत्री ने यह भी आश्वासन दिया कि झारखंड एनसीसी की नौसेना इकाई के लिए पूरी सहायता प्रदान की जाएगी।
एनसीसी की भूमिका पर छात्राओं और छात्रों का ध्यान आकर्षण करते हुए बताया की किस प्रकार से एनसीसी छात्रों की युवा ऊर्जा को सही दिशा में केंद्रित करने में सहायक सिद्ध हुई है।
उन्होंने छात्रों का मनोबल बढ़ाते हुए बताया कि वे भी युवाकाल में इस संस्था से जुड़े थे।
कार्यक्रम में भारतीय सेना के २३ डिविज़न के जीओसी मेजर जनरल रमिंदर सिंह, झारखंड उच्च न्यायालय के न्यायाधीश दीपक रोशन, विश्वविद्यालयों के उपकुलपति व अन्य सैन्य और सिवल पदाधिकारी भी उपस्थित थे