झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

भारतीय जनतंत्र मोर्चा के पदाधिकारियों की एक बैठक बिष्टुपुर में विधायक सरयू राय की उपस्थिति में सम्पन्न हुई

भारतीय जनतंत्र मोर्चा के पदाधिकारियों की एक बैठक बिष्टुपुर में विधायक सरयू राय की उपस्थिति में सम्पन्न हुई। बैठक में विधायक श्री राय ने एक शिष्ट मंडल गठित करने की बात कही। यह शिष्ट मंडल जमशेदपुर पूर्वी तथा पश्चिम के विभिन्न जनसमस्याओं को चिन्हित करेगी और इसका एक स्मार-पत्र तैयार इसके त्वरित समाधान हेतु जमशेदपुर अक्षेस और जुस्को प्रबंधन से मिलेगी और स्मार-पत्र सौंपेगी। श्री राय ने कहा कि शिष्ट मंडल का उद्देश्य जमशेदपुर पूर्वी एवं पश्चिम क्षेत्र की सफाई, सिवरेज-डेªनेज सिस्टम, सड़क, पेयजल, बिजली सहित अन्य मूलभूम सुविधा से संबंधित समस्याओं से लोगों को निजात दिलाना है।
जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र के बिरसानगर, बागुनहातु, बागुननगर, बारीडीह, विद्यापतिनगर, लक्ष्मीनगर, बर्मामाइंस, भुइयांडीह लालभट्टा, कल्याणनगर, साकची रिफ्युजी काॅलोनी सहित विभिन्न क्षेत्रों में सिवरेज एवं ड्रेनेज सिस्टम की स्थिति काफी बदतर है। इस क्षेत्र में विगत पच्चीस वर्षों से सिवरेज और ड्रेनेज सिस्टम ध्वस्त है। पहले क्षेत्र में बिजली और पानी की स्थिति भी संतोषजनक नहीं थी। विधायक सरयू राय के पहल पर अब जमशेदपुर पूर्वी क्षेत्र के बस्तियों के जो भी व्यक्ति पानी और बिजली लेने को इच्छुक होगा जुस्को उसे कनेक्शन देगी। बैठक में विधायक श्री राय ने बैठक में बताया कि जुस्को प्रबंधन से आज हुई वार्ता के अनुसार भुइयांडीह, लालभट्टा, बाबुडीह, जोजोबेड़ा, महानंद बस्ती, मंडल बस्ती में पेयजल का पाइपलाइन का काम तेजी से शुरू होने जा रहा है।
बैठक में श्री राय ने कहा कि गर्मी से पहले जुस्को एवं जमशेदपुर अक्षेस पेयजल की विस्तृत योजना तैयार करें। क्षेत्र के खराब पड़े चापाकल एवं हाईमास्ट लाइट का शीघ्र मरम्मत किया जाय। क्षेत्र की नालियों की सफाई युद्ध स्तर पर किया जाय जिससे लोगों के घरों में हो रहे जलजमाव से मुक्ति मिल सके। श्री राय ने कहा कि जमशेदपुर अक्षेस द्वारा स्वीकृत 4000 स्ट्रीट लाइट का अधिष्ठापन अविलंब किया जाय। जुस्को क्षेत्र के मुहल्लों में सड़कों का निर्माण करवाया जाय। विधायक श्री राय ने बताया कि 4 अप्रैल को जुस्को अवासीतों के लिए विद्युत उपलब्ध कराने वाली कमिटी की बैठक में तय किया जाएगा कि सरकार से पर्याप्त बिजली नही ंदेने के समय जुस्को से बिजली ग्रिड में लिया जाएगा। इसके लिए झारखंड सरकार से बात की जाएगी।
बैठक में भाजमो जिला अध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव, मुकुल मिश्रा, अजय सिन्हा, मंजु सिंह, मनोज सिंह उज्जैन, कुलविंदर सिंह पन्नु, राजेश झा, एम चन्द्रशेखर राव, धर्मेन्द्र प्रसाद, आकाश साह, भास्कर मुखी, सुधीर सिंह, कैलाश झा, जय प्रकाश सिंह, दुर्गा राव, विजय नारायण सिंह, वरूण सिंह, विनोद यादव, विनोद राय आदि अन्य कई लोग मौजुद थे।