झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

भारतीय जनता पार्टी जमशेदपुर के पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य देवेंद्र सिंह ने आज सोनारी स्थित मेरीन ड्राइव दोमुहानी नदी के नजदीक बड़े पैमाने पर कचरा का डंपिंग किया जा रहा है इसमें हॉस्पिटल के केमिकल एवं गंदी सामग्रियां सम्मिलित है इस क्षेत्र का दौरा किया

जमशेदपुर- भारतीय जनता पार्टी जमशेदपुर के पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य देवेंद्र सिंह ने 31 जनवरी को सोनारी स्थित मेरीन ड्राइव दोमुहानी नदी के नजदीक बड़े पैमाने पर कचरा का डंपिंग किया जा रहा है इसमें हॉस्पिटल के केमिकल एवं गंदी सामग्रियां सम्मिलित है क्षेत्र का दौरा किया। ज्ञातव्य है कि इस क्षेत्र की जनता ने कई बार टाटा स्टील प्रबंधन, उपायुक्त पूर्वी सिंहभूम, झारखंड सरकार एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों को मांग पत्र दिया था ,अविलंब क्षेत्र के कचरा डंप को हटाया जाए, क्योंकि कचरा जलाया भी जा रहा है उसके गंध एवं धुएं से उस क्षेत्र में रहने वाले हजारों लोग विशेषकर स्वर्ण विहार, वृंदावन गार्डन, विजया शताब्दी एवं अन्य फ्लैट वासी साथ ही बिरसा बस्ती सिद्धू कानूबस्ती एवं मेरीन ड्राइव रोड से गुजरने वाले लोग धूएं एवं उसके गंध से परेशान हैं वहां के लोगों ने कोलकाता के ट्रिब्यूनल में केस किया है जब अदालत ने जमशेदपुर प्रशासन को नोटिस किया तो सरकारी अफसर एवं क्षेत्र के मंत्री बन्ना गुप्ता भी दौरा की उस क्षेत्र की जनता को आश्वासन दिया कि यथाशीघ्र कचरा को हटा दिया जाएगा और दोबारा आग नहीं लगाई जाएगी, लेकिन आज दौरे के क्रम में पाया गया कि आग फिर लगाई गयी है पूरी क्षेत्र की जनता दूषित धुएं एवं गंध से परेशान हैं। दिनांक 30 को रात्रि 9:30 बजे मुख्यमंत्री एवं मंत्री का दौरा दोमुहानी नदी किनारे हुआ फिर भी कचरे में आग जल रही थी दूषित धुआं निकल रहा था और कचरे की डंपिंग भी हो रही थी अर्थात आश्वासन झूठा निकला। यहां की जनता हेमंत सोरेन से मांग करती है कि झूठा आश्वासन सरकारी अफसर एवं मंत्री नहीं दें ।आज के दौरे में देवेंद्र सिंह के अलावा उस क्षेत्र के रहने वाले नवल तिवारी ,अशोक सिंह ,निर्मल बनर्जी, दुती मुर्मू इत्यादि अन्य कई लोग सम्मिलित थे।