

जमशेदपुर। जमशेदपुर मे स्थित परिसदन में झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने बैठक की. बैठक के बाद राफेल लड़ाकू विमान पर उन्होंने कहा कि वे राफेल का भारत में स्वागत करते हैं.
जमशेदपुर: झारखंड राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने भारत में राफेल लड़ाकू विमान के आगमन पर उसका स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि चीन के एप्स बंद करने से नहीं, पाकिस्तान की तरह चीन पर अटैक करने से ही जवानों को श्रद्धांजलि होगी.
राफेल विमान को लेकर देश में विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने कई विवाद खड़े किए. वहीं, झारखंड में कांग्रेस नेता सरकार में मंत्री बन्ना गुप्ता ने राफेल के आगमन पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वे राफेल का भारत में स्वागत करते हैं.
दरअसल, जमशेदपुर में बिष्टुपुर स्थित परिसदन में झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने बैठक की. बैठक के बाद भारत में पांच लड़ाकू विमान राफेल के आगमन पर पूछे जाने पर उन्होंने यह बातें कही. मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि चीन के एप्स बंद करने से नहीं, बल्कि भारत की सेना ने पाकिस्तान में घुस कर जो अटैक किया था, चीन पर भी अटैक करने की जरूरत है, वही शहीद जवानों को असली श्रद्धांजलि होगी. बता दें कि बुधवार को लड़ाकू विमान राफेल यूं एई से सीधे भारत पहुंचा. जहां अंबाला एयरपोर्ट पर राफेल के पांच लड़ाकू विमान का लोगों ने जोरदार स्वागत किया





सम्बंधित समाचार
25 सितंबर पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के दिन सिदगोड़ा सूर्य मंदिर सोन मंडप में आयोजित होने वाले वृहत रक्तदान शिविर को लेकर भाजमो जमशेदपुर महानगर ने की अहम बैठक. रक्तदान के प्रचार प्रसार के लिए विचार विमर्श किया.
गदरा आनंद मार्ग जागृति में आनंद मार्ग एवं प्रीवेंशन आफ क्रुएलिटी टू एनिमल्स एंड प्लांट्स ने बांटे 100 निशुल्क पौधे हर व्यक्ति को पेड़ पौधे को परिवार के सदस्य के रूप में स्वीकार करना होगा : आनंद मार्ग
उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने नशा मुक्ति जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखा रवाना किया आगामी 14 सितम्बर तक जिले प्रभावित क्षेत्रो मे भ्रमण कर नशा मुक्ति के प्रति लोगो को प्रेरित करेगी जागरूकता वाहन- उपायुक्त