झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

भारत की आत्मा में बसती है श्रीराम के आदर्श और विचार : दिनेश कुमार

भारत की आत्मा में बसती है श्रीराम के आदर्श और विचार : दिनेश कुमार

प्रभु श्री राम के आदर्श एवं विचार भारतवर्ष की आत्मा में बसती हैं। उनका चरित्र एवं जीवन दर्शन भारतीय संस्कृति की आधारशिला है। उक्त बातें भाजपा जमशेदपुर महानगर के पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार ने कहा कि राम मंदिर निर्माण से यह पुण्यभूमि अयोध्या पुनः विश्व में अपने पूर्ण वैभव के साथ जग उठेगा । धर्म और विकास के समन्वय से रोजगार के अवसर भी उत्पन्न होंगे। करोड़ों रामभक्तों, मंदिर आंदोलन के बलिदानियों, भाजपा सहित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ एवं आनुषंगिक इकाइयों की वर्षों के अथक परिश्रम और संकल्पों की पूर्ति संभव हुई । मंदिर निर्माण का काम प्रारंभ करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं विश्व के करोड़ों रामभक्तों को साधुवाद दिया है

रामकाज में न्यौछावर कारसेवकों और रामभक्तों को सच्ची श्रद्धांजलि : अंकित आनंद

बाबरी मस्ज़िद बुराई और जिहादी आतंकवाद की प्रतीक थी। विध्वंस और सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय के बाद प्रभु श्रीराम के भव्य मंदिर का निर्माण बुराई पर सत्य की महाविजय है। उक्त बातें भाजपा जमशेदपुर महानगर के पूर्व प्रवक्ता अंकित आनंद ने कही। उन्होंने कहा कि ‘टाट’ से ‘ठाठ’ की ओर अब प्रभु श्रीराम का महाप्रस्थान प्रारंभ हुआ है। उन समस्त राम सेवकों, करसेवकों को मेरा नमन वंदन जिन्होंने गोधरा ,अयोध्या या पूरे भारतवर्ष में कहीं भी अपने जीवन को रामकाज में न्यौछावर कर दिया है। आज मंदिर निर्माण की आधारशिला रखा जाना विश्व के करोड़ो हिंदुओं के लिये गर्व का दिन है। सैकड़ों वर्षों पुरानी संकल्प की सिद्धि के लिए मोदी सरकार और यूपी की योगी सरकार की जितनी भी सराहना की जाय वह कम ही होगी