झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

भारत आए विदेशी नागरिकों ने दुकानदार को बेवकूफ बनाकर लगाया हजारों का चूना सीसीटीवी में कैद हुई पूरी घटना

भारत आए विदेशी नागरिकों ने दुकानदार को बेवकूफ बनाकर लगाया हजारों का चूना सीसीटीवी में कैद हुई पूरी घटना

भारत में विदेशी नागरिक ठगी करते हुए मिले हैं. मामला सिमडेगा जिला का है जहां तीन विदेशी नागरिकों ने एक दुकानदार को बेवकूफ बनाकर उसे छह हजार रुपए का चूना लगाया जब तक वह कुछ समझ पाता विदेशी ठग कर जा चुके थे. हालांकि यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई.
सिमडेगा: इंडिया में टूरिस्ट के रूप में घूमने आए विदेशी नागरिकों को चूना लगाते और धोखा देते तो कई किस्से सुने और देखे गए हैं. लेकिन इस बार एक विदेशी नागरिक ने सिमडेगा के एक सीधे-साधे और साधारण दुकानदार को धोखा देकर उसे छह हजार रुपए का चूना लगा दिया मामले का उदभेदन तब हुआ जब दुकानदार के बेटे ने सीसीटीवी का फुटेज चेक किया.
घटना रविवार शाम लगभग 4:30 बजे की है, जब तीन विदेशी नागरिक जिसमें दो पुरुष और एक महिला मार्केट कंपलेक्स के गली नंबर एक के कई दुकानों में छोटी मोटी चीजें खरीदने के बहाने गए इसी दौरान यह विदेशी नागरिक दुकान नंबर 31 में पहुंचे जहां वे कुछ सामान खरीदने के बहाने दुकानदार से 500 और 2000 के भारतीय नोट (इंडियन करेंसी) दिखाने की बात कहने लगे. जिसके बाद दुकानदार अपने दुकान के बक्से से 500 रुपये के नोटों का बंडल निकाल कर दिखाने लगा. तभी एक विदेशी नागरिक के साथ खड़ी महिला ने अपनी बातों में दुकानदार को उलझा दिया. इसी दौरान पहले व्यक्ति ने नोटों को पलटने के बहाने अनगिनत नोट अपनी उंगलियों में दबाकर धोखे से चुरा लिया. इस पूरी घटना के दौरान तीसरा विदेशी नागरिक दुकान के बाहर था. जब तक दुकानदार पूरे मामले को समझ पाता तब तक काफी देर हो चुकी थी और वे लोग जा चुके थे.
घटना की जानकारी तब हुई जब दुकानदार का बेटा राहुल दुकान आकर पैसों को मिलाने लगा. तब उसने अपने पिता से पैसों की जानकारी ली. मामले से अनजान पिता कुछ नहीं कह सके. पूरी बात सुनने के बाद बेटे को शक हुआ और उसने सीसीटीवी का फुटेज खंगाला, तो पूरी घटनाक्रम आईने की तरह साफ हो गया. जानकारी के अनुसार यह तीनों विदेशी नागरिक इस दुकान से पहले पास के अनेक दुकानों में सामान खरीदने के बहाने गए थे. जहां वे लोग इंडियन करेंसी को दिखाने की बात कह रहे थे. हालांकि, किसी अन्य को यह ठगने में सफल नहीं हो सकें