झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाडंगी के पहल से पोटका निवासी चंद्रशेखर भकत को मिली व्हीलचेयर

पोटका प्रखंड अंतर्गत मतकमडीह गांव निवासी चंद्रशेखर भकत की कुछ महीनों पहले सड़क दुर्घटना से उनका कमर और पैर टूट गया। इससे वे पिछले सात महीनों से विस्तर पर पड़े हुए थे। आर्थिक तंगी की वजह से वे अपना इलाज सही से नही करा पाए थे। अब उनकी स्थिति बहुत ही अस्वस्थ हो गयी है। इसकी सूचना भाजपा प्रदेश प्रवक्ता सह पूर्व विधायक कुणाल षाडंगी को स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं के स्तर से प्राप्त हुई। मंगलवार को उनके आवास पहुंचकर पूर्व विधायक कुणाल षाडंगी ने उन्हें एक व्हीलचेयर उपलब्ध कराया जिससे वे घर में घूम फिर सकेंगे। श्री षाड़ंगी ने आगे भी हर सम्भव मदद करने का भरोसा दिया। इस मौके पर विशेष रूप से पूर्व विधायक मेनका सरदार, जिला कार्यसमिति सदस्य संदीप भकत, जिला परिषद सदस्य राणा डे, पोटका मण्डल अध्यक्ष, असंबनी मण्डल अध्यक्ष हलाधर दास, प्रणब मण्डल, अभिरोप गोप, हड़ीराम सरदार, विश्वजीत दास,सुधीर गोप,अभय पदक, चंचल भाटिया, इंद्रजीत सिंह, विलास भगत, पीयूष भगत समेत अन्य कई भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे