खूंटी भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ताओं के साथ अनौपचारिक संवाद हुआ. जिसमें केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने शिरकत की. इस दौरान कोरोना से बचने के लिए सावधानी बरतने का अर्जुन मुंडा ने आग्रह किया.
खूंटी: झारखंड में लगातार कोरोना बढ़ता ही जा रहा है. हर दिन कोरोना के संक्रमित मरीज मिल रहे हैं. इसी कड़ी में इससे बचाव के लिए जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं.
इसी कड़ी में खूंटी भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ताओं के साथ अनौपचारिक संवाद हुआ. जिसमें केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने शिरकत की. कोरोना से बचाव के लिए क्षेत्र में सेनेटाइजर, मास्क और साबुन का वितरण किया.
‘मंत्री अर्जुन मुंडा ने इस दौरान इससे बचने के लिए सावधानी बरतने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि सरकार के निर्देशों का पालन करें और बिना मास्क घर से बाहर न निकलें.
सम्बंधित समाचार
ऐतिहासिक होगा सरायकेला-खरसावां जिला में जय भारत सत्याग्रह कार्यक्रम शामिल होंगे कांग्रेस प्रभारी, प्रदेश अध्यक्ष एवं राज्य के कई मंत्रीगण
पूर्वी सिंहभूम जिला अग्रवाल सम्मेलन के अध्यक्ष संदीप मुरारका ने लिखा बिहार सरकार के मुख्यमंत्री को पत्र
भारतीय जन महासभा के अध्यक्ष धर्म चंद्र पोद्दार ने जानकारी दी है कि श्री विश्वकर्मा मंदिर पहाड़गंज नई दिल्ली में श्री हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में हवन किया गया