खूंटी भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ताओं के साथ अनौपचारिक संवाद हुआ. जिसमें केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने शिरकत की. इस दौरान कोरोना से बचने के लिए सावधानी बरतने का अर्जुन मुंडा ने आग्रह किया.
खूंटी: झारखंड में लगातार कोरोना बढ़ता ही जा रहा है. हर दिन कोरोना के संक्रमित मरीज मिल रहे हैं. इसी कड़ी में इससे बचाव के लिए जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं.
इसी कड़ी में खूंटी भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ताओं के साथ अनौपचारिक संवाद हुआ. जिसमें केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने शिरकत की. कोरोना से बचाव के लिए क्षेत्र में सेनेटाइजर, मास्क और साबुन का वितरण किया.
‘मंत्री अर्जुन मुंडा ने इस दौरान इससे बचने के लिए सावधानी बरतने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि सरकार के निर्देशों का पालन करें और बिना मास्क घर से बाहर न निकलें.
सम्बंधित समाचार
खतियानी जोहार यात्रा की तैयारी का जायजा लेने झामुमो के महासचिव विनोद पांडेय पहुंचे सरायकेला, कार्यकर्ताओं से ली जरूरी जानकारी, दिए कई दिशा निर्देश
सरायकेला में खतियानी जोहर यात्रा आज 1932 स्थानीय विधेयक वापस होने के बाद पहली बार जनसभा में बोलेंगे मुख्यमंत्री
सांसद बिद्युत वरण महतो ने आज बागबेड़ा मंडल के तत्वाधान में बागबेड़ा रेलवे कॉलोनी , शिव साईं मंदिर प्रांगण में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात कार्यक्रम को सुना