झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

भाजपा जिला कमेटी के समानांतर कमेटी बनाने वाले होंगे पार्टी से बाहर: जेबी तुबिद

सरायकेला में भाजपा कमेटी में उपजे विवाद को सुलझा लिया गया है. सभी कार्यकर्ता एकमत होकर संगठन हित में कार्य करेंगे, यह बातें भाजपा के वरीय पदाधिकारी और सरायकेला जिला संगठन प्रभारी जेबी तुबिद ने कही.

सरायकेला: जिला भाजपा कार्यालय में आयोजित नए जिला कमेटी के पदाधिकारियों के सम्मान समारोह में शिरकत करने पहुंचे. संगठन प्रभारी जेबी तुबिद ने पत्रकारों से बातचीत के क्रम में कहा कि नए जिला भाजपा कमेटी विस्तार के बाद कर्मठ और जुझारू कार्यकर्ताओं में जो असंतोष व्याप्त था, उसे अब दूर किया गया है, उन्होंने कहा कि भाजपा विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक दल है, जिसमें कार्यकर्ताओं की एक बड़ी फौज है, ऐसे में कुछ कार्यकर्ता नाराज जरूर होते हैं. लेकिन वे सदा संगठन हित में ही खड़े रहते हैं, जेबी तुबिद ने कहा कि जिला कमेटी में सीमित पद होते हैं. ऐसे में सभी कर्मठ और जुझारू कार्यकर्ताओं को पद नहीं दिया जा सकता, लेकिन ऐसे समर्पित कार्यकर्ता ही संगठन की रीढ़ हैं जो पार्टी को बुलंदी तक पहुंचाते हैं.
जिला भाजपा ने कमेटी विस्तार होने के बाद पूर्व विधायक साधु चरण महतो ने समर्पित कार्यकर्ताओं को उपेक्षित किए जाने के बाद समानांतर कमेटी बनाने और चलाने की घोषणा की थी, जिस पर संगठन प्रभारी जेबी तुबिद ने दो टूक जवाब दिया है कि, जो लोग भी समानांतर कमेटी गठन की बात सोच रहे हैं उन्हें पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा. जेबी तुबिद ने दावा किया कि जो समर्पित कार्यकर्ता और पदाधिकारी नाराज चल रहे हैं, उनकी नाराजगी दूर कर दी गई है और सभी एक बार फिर संगठन हित में खड़े हैं. इन्होंने कहा कि प्रदेश से लेकर जिला के नए कमेटी से पार्टी को बहुत उम्मीदें हैं और इन समर्पित पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं के बदौलत ही आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनाव में भाजपा का झंडा लहरेगा.
विधानसभा चुनाव में हार का सामना किए जाने के बाद पूर्व जिला अध्यक्ष ने चिन्हित कार्यकर्ताओं की सूची बनाकर उन्हें पार्टी से निष्कासित किए जाने के मुद्दे पर , संगठन प्रभारी जेबी तुबिद ने कहा कि यह मामला पार्टी आलाकमान के नजर में है और इस पर हाईकमान का जो आदेश होगा उसके तहत अनुशंसात्मक कार्रवाई की जाएगी.