झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

भाजपा झारखंड प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी ने आम बजट का किया स्वागत, कहा बजट में सभी वर्गों की रखा गया ख्याल, बजट किसान, गरीब- युवाओं को समर्पित

भाजपा झारखंड प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी ने आम बजट का किया स्वागत, कहा बजट में सभी वर्गों की रखा गया ख्याल, बजट किसान, गरीब- युवाओं को समर्पित

जमशेदपुर। भाजपा झारखंड प्रदेश प्रवक्ता सह पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किए गए बजट का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया और देश की नजर इस बजट पर थी। बजट के लिए विपक्षी दलों के लोग मान रहे थे कि बजट ऐसा आएगा कि हम उसकी आलोचना कर पाएंगे। लेकिन जो बजट पेश हुआ, वह सभी का भला करने वाला है। मिडिल क्लास वर्ग का भी ख्याल रखा गया। इनकम टैक्स स्लैब का दायरा भी बढ़ाया गया। एक साल तक मुफ्त अनाज योजना की भी घोषणा की गई। एमएसएमई में नौ हजार करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा की गई। 2.40 लाख करोड़ रुपये बजट की घोषणा रेलवे के विकास के लिए भी की गई। आने वाले समय में 35 हजार करोड़ रुपये के निवेश अन्य क्षेत्र में भी किए जाएंगे। कुणाल षाड़ंगी ने कहा कि कोरोनाकाल की चुनौतियों के बाद आशा एवं उम्मीद से बढ़कर यह बजट आया है। उन्होंने कहा कि यह बजट किसान, गरीब और युवा को समर्पित बजट है, जो आने वाले समय में भारत की आधारभूत सरंचनाओं एवं तस्वीर को बदलने वाला बजट साबित होगा। बजट से मार्केट में कैश फ्लो बढ़ेगा। व्यापार को बढ़ावा देने के लिए केवाईसी प्रक्रिया आसान की गई है। बजट में बताया गया है कि 2014 से अब तक प्रति व्यक्ति आय बढ़कर दोगुनी हुई है। अब देश में प्रति व्यक्ति आय 1.90 लाख हो गयी है। 5जी के लिए देशभर में 100 लैब बनाई जाएंगी। इसके साथ ही रेलवे के लिए 2.4 लाख करोड़ रुपये देने की घोषणा की गई है। इससे रेल मार्गों, रेलवे स्टेशनों, रेल सुविधाओं और नई ट्रेनों का डेवलपमेंट होगा। बच्चों के लिए नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी सभी कैटेगरी और वर्ग के बच्चों खासकर गरीब बच्चों के लिए फायदेमंद होंगी। देश में 50 नए एयरपोर्ट्स और हेलीपेड्स का विकास होगा।श्री षाड़ंगी ने बजट को बेहतर और संतुलित बजट बताते हुए पीएम नरेंद्र मोदी के साथ-साथ वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को भी बधाई दी।