भाजपा बिष्टुपुर मंडल के पूर्व अध्यक्ष विनोद पांडेय का आज सुबह हार्ट अटैक से निधन हो गया , विनोद पांडेय सुबह सब्जी लाने के लिए जैसे ही गाड़ी पर बैठने लगे, उन्हें हार्ट अटैक आया । उनके भाई उन्हें पीएमएच ले गये जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया परिवार के लोग अंत्येष्टि के लिए उनके पार्थिव शरीर को सड़क मार्ग से उनके पैतृक गाँव ले गये । उनका अंतिम संस्कार गांव में ही किया जाएगा। उनके निधन पर पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास, अभय सिंह, देवेंद्र सिंह, गुंजन यादव, राजेश कुमार शुक्ला, दिनेश कुमार अकिंत आनंद समेत भाजपा पदाधिकारियों ने दुख जताया है
सम्बंधित समाचार
संस्था कोशिश के रक्तदान शिविर में उमड़े शहर के रक्तदाता लोगों में रक्तदान के प्रति दिखा गजब का जज्बा, सातवें महारक्तदान शिविर में रिकॉर्ड 832 यूनिट रक्त संग्रह, संस्था ने शहरवासियों का जताया आभार
हर हर बम बम के जय घोष से आज गूंजेगा कालीमाटी रोड निरंतर 24 वर्षो से शहरवासियों को महादेव के भजनों से जोड़ रहा है हर संघ उत्कृष्ट सेवा के लिए 11 अन्य विभूतियों को भी मिलेगा सम्मान
हर हर बम बम के जय घोष से आज गूंजेगा कालीमाटी रोड निरंतर 24 वर्षो से शहरवासियों को महादेव के भजनों से जोड़ रहा है हर संघ पद्मश्री अशोक भगत को मिलेगा संघ रत्न सेवा सम्मान