झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

भाजमो युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष अमित शर्मा सूर्य मंदिर मारपीट विवाद में उनके विरूद्ध दर्ज मुकदमें में देंगे गिरफ्तारी.

भाजमो युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष अमित शर्मा सूर्य मंदिर मारपीट विवाद में उनके विरूद्ध दर्ज मुकदमें में देंगे गिरफ्तारी. अमित शर्मा ने उनकी गैर उपस्थिति में भी उनका नाम केस में जोड़ने की प्रशासनिक कार्रवाई को आश्चर्यजनक बताया. अमित शर्मा ने निहत्थे भाजमो कार्यकर्ताओं एवं महिलाओं पर हमला करने वाले नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार करने की मांग की.

 

पिछले वर्ष सिदगोड़ा सूर्य मंदिर परिसर स्थित टाउन हॉल के नजदीक छठ पर्व के दौरान कैनोपी लगा रहे भाजमो कार्यकर्ताओं एवं महिलाओं पर हुए जानलेवा हमले में प्रशासन द्वारा दायर मुक़दमे में भाजमो के युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष अमित शर्मा का नाम भी अभियुक्तों की सूची में हाल ही में जोड़ दिया गया है. इस संबंध में अमित शर्मा ने प्रेस वक्तव्य जारी कर कहा की सूर्य मंदिर में हुए मारपीट के दौरान वे परिसर में थे ही नहीं. लेकिन जिला प्रशासन ने बिना पड़ताल किए व्यक्ती विशेष के प्रभाव में आकर उनका नाम भी अभियुक्तों की सूची में जोड़ दिया. अमित ने कहा की वे अब इस मामले में बुधवार को सिदगोड़ा थाना में अपनी गिरफ्तारी देंगे. अमित ने कहा की इस पुरे मामले में साफ स्पष्ट है की प्रशासन की उपस्थिति में ही सैकड़ों की संख्या में असमाजिक तत्वों ने भाजमो के निहत्थे कार्यकर्ताओं और महिलाओं पर लाठी, डंडे से जानलेवा हमला किया जिसमें आधा दर्जन भाजमो के लोग गंभीर रूप से घायल हुए बावजूद इसके प्रशासन ने द्वेषपूर्ण कारवाई करते हुए भाजमो के निर्दोष कार्यकर्ताओं पर मुकदमा दायर किया और मारपीट करने वालों पर कोई कार्रवाई नहीं की. वे अपनी गिरफ्तारी देंगे साथ ही प्रशासन से मांग करेंगे इस मामले में अन्य जो अभियुक्त है जिनकी तस्वीर सीसीटीवी फुटेज में साफ उपलब्ध है उन सबकी गिरफ्तारी प्रशासन शीघ्र सुनिश्चित करे.