झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

भागलपुर में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, शहर के एक होटल में आपत्तिजनक स्थिति में मिले दो जोड़ा

भागलपुर। तातारपुर इलाके के लहेरी टोला स्थित एक होटल में रविवार की दोपहर पुलिस ने सेक्स रैकेट की सूचना पर छापेमारी की। वहां दो अलग अलग कमरों से प्रेमी जोड़ों को पुलिस ने आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा है। पुलिस ने इस मामले में रामसर निवासी जितेंद्र कुमार, तातारपुर चौक निवासी सरफराज और होटल मैनेजर शशि कुमार को गिरफ्तार किया है। जबकि एक युवती और एक किशोरी को रेस्क्यू कर निकाला है। एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि छापेमारी की गई है। मामले में तातारपुर पुलिस को जरूरी कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया है।

सिटी डीएसपी के नेतृत्व में हुई छापेमारी

एसएसपी ने सूचना मिलने पर सिटी डीएसपी राजवंश सिंह के नेतृत्व में कोतवाली इंस्पेक्टर अमर विश्वास, दारोगा नीता कुमारी और तातारपुर इंस्पेक्टर सुबोध कुमार के साथ टीम गठित की। डीएसपी अपनी टीम और महिला पुलिसकर्मियों के साथ होटल पहुंचे। वहां जाने के बाद मैनेजर शशि से पूछताछ की तो वह कुछ से कुछ बताने लगा। पुलिस ने जब कमरे की तलाशी ली तो दो कमरे अंदर से बंद थे। दरवाजा खटखटाने के बाद भी दरवाजा नहीं खोला। जब पुलिस ने सख्ती की तो दोनों कमरे का दरवाजा खुला। जोड़ों ने आपत्तिजक सामानों को बाथरूम में फेंक दिया।

तातारपुर और रामसर के रहने वाले हैं आरोपित

एक कमरे में सरफराज बरहपुरा इलाके की एक युवती के साथ था। जबकि दूसरे कमरे में जितेंद्र एक किशोरी के साथ मौजूद था। जितेंद्र ड्राइवर है। वह पार्ट वन का छात्र है। जबकि किशोरी उर्दू बाजार की रहने वाली है। वह एक स्कूल में नौंवी की छात्रा है। उसके दादा सरकारी स्कूल के हेडमास्टर थे। उसने बताया कि वह अपना जन्मदिन मनाने युवक के साथ आई थी। जबकि होटल से जन्मदिन मनाने की कोई सामग्री नहीं मिली है। सरफराज ने पुलिस को पहले महिला को अपनी पत्नी बताया। सख्ती से पूछताछ में बताया कि उसका पति से झगड़ा हो गया था। उसकी दोस्ती महिला से थी। इस कारण उसने महिला को मिलने के लिए होटल बुलाया था।

500-500 में बुक कराया था कमरा

पुलिस ने होटल का रजिस्टर जब्त कर लिया है। मैनेजर ने पुलिस को बताया है कि सरफराज ने एक घंटे के लिए जबकि जितेंद्र ने 500-500 रुपये देकर दो घंटे के लिए रूम बुक कराया था। रजिस्टर की जांच में पता चला कि दोनों युवकों के नाम की इंट्री थी। लेकिन युवती और किशोरी का उसमें कोई जिक्र नहीं था। तातारपुर के दारोगा प्रेम प्रकाश साह के बयान पर होटल मालिक मु. कमाल समेत तीन आरोपितों के विरूद्ध लॉकडाउन में भी होटल चलाने समेत अन्य आरोपों में केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने जांच के लिए होटल को सील कर दिया है।

कई बार मिल चुकी थी शिकायत

इस होटल  के बारे में कई बार पुलिस को सूचना मिली थी। पुलिस जांच के लिए जाती थी। लेकिन होटल वाले चालाकी से पुलिस वाले को बरगला देते थे। इस बार जोड़ों के होटल में घुसते ही पुलिस को सूचना मिली। समय पर ही पुलिस ने छापेमारी कर दी। पुलिस छापेमारी के लिए पहुंची तो कुछ देर तक होटल के बारे में पता नहीं चल रहा था। आसपास के लोगों से पूछताछ में होटल के बारे में पता चला।