झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

बेटे की हत्या के बाद मां ने लगाई न्याय की गुहार, पहुंची पुलिस मुख्यालय

जमशेदपुर में संदीप मार्डी हत्याकांड के बीस दिन हो चुके हैं. मंगलवार को पीड़ित मां ने न्याय की गुहार लगाई है. वहीं पीड़ित मां की बातों को सुनने के बाद एसपी ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

जमशेदपुर: जिला के कवाली थाना क्षेत्र में जुलाई माह में संदीप मार्डी की हत्याकांड के बाद पीड़ित परिवार न्याय की गुहार लगाने जिला पुलिस मुख्यालय पहुंचा. पीड़ित परिवार ने आरोप लगाया कि क्षेत्र के विधायक प्रतिनिधि मामले को रफादफा करने का दबाव बना रहे हैं, जबकि पुलिस मामले में मौन है.
पूर्वी सिंहभूम जिला के पोटका विधान सभा क्षेत्र अंतर्गत कोवाली थाना क्षेत्र के डूकुरडीहा गांव में रहने वाले संदीप मार्डी हत्याकांड के बीस दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस की तरफ से सकारात्मक कार्रवाई नहीं किए जाने पर पीड़ित परिवार जिला पुलिस मुख्यालय पहुंचा, जहां एसपी से मिलकर न्याय की गुहार लगाई है.
परिवार वालों ने बताया कि 18 जुलाई 2020 की रात 8 बजे संदीप मार्डी को क्षेत्र का रहने वाला आनंद बाड़ा घर से बुलाकर ले गया. रात 9 बजे गांव में रहने वाले रिश्तेदार ने घर में आकर संदीप के बेटे से कहा कि तुम्हारे पिता गांव के चौराहे पर लहूलुहान होकर गिरे हुए हैं, जिसके बाद 108 एंबलेंस बुलाकर संदीप मार्डी को जमशेदपुर टीएमएच अस्पताल लेकर पहुंचे डॉक्टरों ने संदीप को मृत घोषित कर दिया. इस घटना के बाद पीड़ित मां ने कोवाली थाने में आनंद के खिलाफ हत्या करने का मामला दर्ज किया था.
संदीप परिवार का इकलौता बेटा था. पीड़ित मां निभा मार्डी ने बताया कि आनंद बाड़ा घटना से पूर्व भी मेरे बेटे से मारपीट कर चुका है और जान से मारने की धमकी दे चुका था. मेरे बेटे की हत्या आनंद बाड़ा ने किया है, जबकि पुलिस ने आश्वासन दिया था कि हत्यारे को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा, पुलिस ने क्षेत्र के विधायक प्रतिनिधि के दबाव में आनंद को थाने से छोड़ दिया है. हालांकि इस मामले में पीड़ित परिवार की बातों को सुनने के बाद एसपी ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है