झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

बेरोजगारों को कौशल विकास योजना की दी जानकारी, स्व रोजगार के लिए किया प्रेरित

सरायकेला पुलिस ने परिवार के बेरोजगारों को कौशल विकास योजना समेत अन्य सरकारी योजनाओं की जानकारी देने के लिए पुलिस केंद्र में कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस दौरान उन्हें स्वरोजगार शुरू करने के लिए प्रेरित किया गया.

सरायकेला-खरसावां जिला पुलिस की ओर से पुलिस महानिदेशक और महानिरीक्षक सम्मेलन 2019 में की गई अनुशंसा के तहत परिवार के बेरोजगारों को योजनाओं की जानकारी देने के लिए कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस दौरान बेरोजगारों को कौशल विकास योजना से जुड़ने और स्वरोजगार के लिए प्रेरित किया गया. सरायकेला पुलिस केंद्र दुगनी में एसपी मोहम्मद अर्शी के नेतृत्व में कौशल विकास योजना को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक पुरुषोत्तम कुमार, सहायक अधीक्षक राकेश रंजन, पुलिस उपाधीक्षक चंदन कुमार वत्स समेत तमाम पुलिस पदाधिकारी और कर्मी मौजूद रहे. कार्यक्रम के लिए जिला पुलिस के शहीद पुलिस पदाधिकारियों और कर्मचारियों के परिजनों को मुख्य रूप से आमंत्रित किया गया था. इन्हें केंद्र सरकार की ओर से चलाए जा रहे कौशल विकास योजना की जानकारी दी गई, ताकि वे इन योजनाओं से जुड़कर स्व रोजगार कर सकें.
कार्यक्रम में केंद्र सरकार की ओर से चलाई जा रही प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, झारखंड कौशल विकास योजना का लाभ लेने के तरीके बताए गए. पुलिस परिवार के बेरोजगार सदस्यों को सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं को नि:शुल्क पात्रों तक पहुंचाना इस आयोजन का मकसद था.