एसकेएफ इंडिया लिमिटेड के बेरिंग गोदाम में डकैती की घटना का जिला पुलिस ने उदभेदन कर दिया है. पुलिस ने डकैती कांड को अंजाम देने वाले कुख्यात अपराधी सोनू मिश्रा उर्फ डेंगू गिरोह के तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है.
सरायकेला: जिले के चांडिल थाना क्षेत्र अंतर्गत रामगढ़ के निजी एसकेएफ इंडिया लिमिटेड के बेरिंग गोदाम में डकैती की घटना का जिला पुलिस ने उदभेदन कर दिया है. पुलिस ने डकैती कांड को अंजाम देने वाले कुख्यात अपराधी सोनू मिश्रा उर्फ डेंगू गिरोह के तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है, जबकि मामले में शामिल अन्य आरोपी फरार बताए जा रहे हैं.
घटनाक्रम के अनुसार, पिछले 19 नवंबर की देर रात चांडिल थाना क्षेत्र अंतर्गत रामगढ़ के एसकेएफ इंडिया लिमिटेड कंपनी के वेयरहाउस में एक दर्जन अपराधियों द्वारा कंपनी में तैनात सुरक्षा गार्ड को बंधक बनाकर हथियार के बल पर कंपनी में डकैती घटनाओं को अंजाम दिया गया था
इस दौरान अपराधियों ने गोदाम में रखे बेरिंग से भरे कार्टून की लूट की थी, जबकि इस गोदाम में पूर्व भी चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था. पास के एक अन्य गोदाम में लूट का भी प्रयास किया गया था. अनुसंधान के क्रम में पुलिस अधीक्षक द्वारा गठित टीम ने डकैती कांड का उदभेदन करते हुए घटना में शामिल मास्टरमाइंड सोनू मिश्रा उर्फ डेंगू समेत उसके तीन अन्य सहयोगी छोटू कुमार, सूरज महतो, ढाल चंद महतो को भी गिरफ्तार किया है. हालांकि, इस डकैती कांड में कुल 12 अभियुक्त शामिल थे, जिनमें से अन्य अब भी पुलिस के गिरफ्त से बाहर हैं.
कंपनी के गोदाम में डकैती और लूट की घटना को अंजाम देने के बाद आरोपियों द्वारा एक टाटा मैजिक गाड़ी में लूटे गए सभी सामानों की धुलाई की गई थी, जिसमें वाहन के मालिक सूरज महतो को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है और टाटा मैजिक वाहन को जब्त किया है. इधर, चोरी के माल को अपने घर में छुपाने के आरोप में अपराधी ढालचंद महतों भी पुलिस के गिरफ्त में है.
सम्बंधित समाचार
छठवीं पुण्यतिथि पर श्रद्धाभाव से याद किये गए पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी, साकची जिला कार्यालय पर भाजपा जमशेदपुर महानगर के कार्यकर्ताओं ने दी श्रद्धांजलि
स्वतंत्रता दिवस पर भाजपा जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष सुधांशु ओझा ने फहराया तिरंगा, जिला भाजपा कार्यालय समेत विभिन्न मंडलों एवं अन्य स्थानों पर राष्ट्रीय ध्वज तिरेंगे को दी सलामी, कहा- पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश बन रहा सशक्त और आत्मनिर्भर
स्वर्गीय पं नोखे मिश्र की 58 वां पुण्य तिथि पर जरुरत मंदों के बीच भोजन सामग्री पैकेट वितरित किया गया