धनबाद के बेनीडीह कोलडंप में कोयला डंप में गिराने के दौरान भाजपा और कांग्रेस समर्थकों के बीच जमकर मारपीट हुई, जिसमें दो लोग घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया
धनबादः सोमवार देर रात कोयला डंप करने को लेकर भाजपा और कांग्रेस समर्थक आपस मे भिड़ गए. इस दौरान भाजपा समर्थक संतोष सिंह उर्फ नानाजी और कांग्रेस समर्थक मंटू चौहान घायल हो गए. सूचना मिलने पर बाघमारा पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत कराया. साथ ही घायलों को इलाज के लिए बाघमारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां गंभीर रूप से घायल भाजपा समर्थक को धनबाद रेफर कर दिया गया.
बाघमारा बीसीसीएल के कोलयरी में इन दिनों तनाव का माहौल है. भाजपा विधायक ढुल्लू महतो के समर्थकों और कांग्रेस पार्टी के समर्थकों में तनाव की स्थिति है. ब्लॉक दो के जमुनिया में पुराने सिंडिकेट के अलावा नए सिंडिकेट ने कोयला डीओ लगाया है. हालांकि तनाव के बीच प्रशासन के हस्तक्षेप और सीआईएसएफ के दबाव में पुराने सिंडिकेट इसे नहीं रोक पा रहे हैं. वहीं ब्लॉक दो के अन्य कोलयरी नदखुरकी और बेनीडीह कोलयरी में भी कांग्रेस समर्थकों ने कोयला डीओ लगाने का काम किया है.
सोमवार देर रात हुई झड़प के बाद भाजपा समर्थक संतोष सिंह ने कांग्रेस समर्थक मंटू चौहान, विकास कुमार, आकाश कुमार के खिलाफ थाना में लिखित शिकायत दी. शिकायत में भाजपा समर्थक ने पुलिस को बताया है कि डंप में कोयला गिरा रहे थे. इस दौरान कांग्रेस पार्टी के समर्थक आकर उसके साथ मारपीट करने लगे, जिससे वह घायल हो गए. वहीं, कांग्रेस समर्थक मंटू चौहान ने पुलिस को बताया कि कोलयरी में वह खड़ा था, तभी संतोष सिंह, गोपाल चौहान, कल्लू चौहान, राजू चौहान, श्रवण चौहान, सुखदेव चौहान, सोनी चौहान, सूंदर चौहान सहित अन्य लोग गाली गलौज करते हुए उसके साथ मारपीट करने लगे. फिलहाल पुलिस ने कांग्रेस समर्थकों को
हिरासत में ले लिया है. साथ ही पुलिस मामले की जांच कर रही है.
सम्बंधित समाचार
झारखंड के जमशेदपुर शहर के सोनारी निवासी नवयुवक कृष दुबे बैडमिंटन की दुनिया में एक सितारा बनके चमकने के पथ पर अग्रसर है
भाजपा नेताओं के करनी और कथनी में बहुत अंतर है : सुधीर कुमार पप्पू
कांग्रेस झामुमो की सरकार ने महिलाओं और मजदूरों का बढ़ाया मान – डॉ. अजय कुमार