गढ़वा में एक अनियंत्रित ट्रक ने एक व्यक्ति को बुरी तरह रौंद दिया. इससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. इस घटना के बाद ट्रक ड्राइवर और खलासी चलती ट्रक से कूद गए. इस दौरान बिना ड्राइवर के ट्रक ने तीन लोगों को घायल भी कर दिया. हालांकि पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से आरोपियों को
गिरफ्तार कर लिया.
गढ़वाः जिला मुख्यालय में एक दर्दनाक हादसा हुआ. एक तेज रफ्तार ट्रक ने मोपेड सवार एक युवक को कुचल दिया. उसके बाद बिना ड्राइवर के ही ट्रक मौत बनकर सड़क पर सरपट दौड़ने लगा, जिसमें तीन लोग घायल हो गए. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गई. युवक के शव को अपने कब्जे में ले लिया और उसे पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. स्थानीय लोगों ने भाग रहे ड्राइवर और खलासी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया साथ ही ट्रक को जब्त कर लिया.
जानकारी के अनुसार गढ़वा प्रखडं के फरठिया गांव के युवक अशोक राम नया मोपेड खरीदकर मंदिर में पूजा के बाद प्रसाद लेकर अपने एक रिश्तेदार के घर गये थे. वहां से लौटते वक्त जिला मुख्यालय के प्रखंड कार्यालय के सामने एनएच 75 पर पीछे से आ रहे एक बेकाबू ट्रक ने उसे कुचल दिया. घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी.
इस घटना के बाद चलती ट्रक से ड्राइवर और खलासी बाहर कूदकर भागने लगे, जबकि बिना ड्राइवर के ट्रक मौत बनकर सड़क पर दौड़ती रही. इस दौरान तीन लोग घायल हो गए. अंत में ट्रक सदर अस्पताल की बाउंड्री से टकराकर बंद हो गया. वहीं, भाग रहे ड्राइवर-खलासी को स्थानीय लोगों ने दौड़ाकर पकड़ लिया और उसे पुलिस को सौंप दिया. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
सम्बंधित समाचार
छठवीं पुण्यतिथि पर श्रद्धाभाव से याद किये गए पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी, साकची जिला कार्यालय पर भाजपा जमशेदपुर महानगर के कार्यकर्ताओं ने दी श्रद्धांजलि
स्वतंत्रता दिवस पर भाजपा जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष सुधांशु ओझा ने फहराया तिरंगा, जिला भाजपा कार्यालय समेत विभिन्न मंडलों एवं अन्य स्थानों पर राष्ट्रीय ध्वज तिरेंगे को दी सलामी, कहा- पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश बन रहा सशक्त और आत्मनिर्भर
स्वर्गीय पं नोखे मिश्र की 58 वां पुण्य तिथि पर जरुरत मंदों के बीच भोजन सामग्री पैकेट वितरित किया गया