धनबाद में बीसीसीएल ने अपने अधिकारियों और कर्मचारियों की एलटीसी और एलएलटीसी के भुगतान पर रोक लगा दिया है. वित्तीय स्थिति खराब होने के कारण यह कदम उठाया गया है. सुधार होने के बाद ही इस पर लगी रोक को हटाया जा सकता है. कंपनी के सेक्रेटरी वाणी कुमार पारुई के हस्ताक्षर के बाद इसकी अधिसूचना जारी कर दी गई है.
धनबाद: बीसीसीएल ने अपने अधिकारियों और कर्मचारियों की एलटीसी और एलएलटीसी के भुगतान पर रोक लगा दी है. सितंबर महीने तक के लिए कंपनी की ओर से रोक लगाई गई है. वित्तीय स्थिति खराब होने के कारण यह कदम उठाया गया है. सुधार होने के बाद ही इस पर लगी रोक को हटाया जा सकता है.
कंपनी के सेक्रेटरी वाणी कुमार पारुई के हस्ताक्षर के बाद इसकी अधिसूचना जारी कर दी गई है. पिछले 28 जुलाई को हुई बीसीसीएल बोर्ड की बैठक में एक निर्णय लिया गया था, जिसमें खर्च में कटौती पर प्रस्ताव पारित किया गया था. एलटीसी, एलएलटीसी, रविवार ड्यूटी और ओवरटाइम पर जुलाई से सितंबर महीने तक रोक लगाने और भुगतान नहीं करने संबंधी प्रस्ताव पारित हुआ था. जिसमें लिव इंकैशमेंट के भुगतान पर भी रोक शामिल है. बीसीसीएल में कार्यरत करीब 42 हजार से भी अधिक अधिकारियों और कर्मचारियों के ऊपर आर्थिक रूप से इसका असर पड़ेगा.
सम्बंधित समाचार
झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के निधन पर राजेश शुक्ल ने शोक जताया
ऐतिहासिक होगा सरायकेला-खरसावां जिला में जय भारत सत्याग्रह कार्यक्रम शामिल होंगे कांग्रेस प्रभारी, प्रदेश अध्यक्ष एवं राज्य के कई मंत्रीगण
पूर्वी सिंहभूम जिला अग्रवाल सम्मेलन के अध्यक्ष संदीप मुरारका ने लिखा बिहार सरकार के मुख्यमंत्री को पत्र