झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

बीएसएफ जवान को फेसबुक के माध्यम से दोस्ती पड़ी महंगी, महिला ने जवान पर थाने में दर्ज करायी एफआईआर

बीएसएफ जवान को फेसबुक के माध्यम से दोस्ती पड़ी महंगी, महिला ने जवान पर थाने में दर्ज करायी एफआईआर

सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक के माध्यम से प्यार और धोखा अब कोई नई बात नहीं रह गई है. पलामू में एक ऐसा ही मामला प्रकाश में आया है. जिसमें फेसबुक के माध्यम से एक बीएसएफ जवान को महिला से प्यार हो गया था, लेकिन बाद में उक्त महिला ने जवान पर थाने में एफआईआर दर्ज करा  दी है.

पलामूः फेसबुक के माध्यम से एक बीएसएफ जवान को विवाहित महिला के साथ प्यार हो गया था. बाद में जब इस बात की जानकारी महिला के पति को हुई तो पति ने विरोध किया. जिसके बाद जवान ने पति को कुछ फोटो भेज दिया. पूरे मामले में तब नया मोड़ आया, जब महिला ने बीएसएफ जवान के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा  दी. यह पूरा मामला पलामू प्रमंडल के मुख्यालय मेदिनीनगर का है. आरोपी बीएसएफ जवान के खिलाफ टाउन थाना में एफआईआर दर्ज की गई है. एफआईआर के बाद आरोपी जवान को थाना से ही जमानत पर छोड़ा गया है
आरोपी जवान  भारत-पाकिस्तान सीमा पर तैनात है. जबकि महिला पलामू के बिश्रामपुर के इलाके की रहने वाली है. पुलिस मामले में आगे की अनुसंधान में जुट गई है. दरसल, महिला ने अंतरजातीय प्रेम विवाह किया था. वहीं बीएसएफ जवान भी पलामू के बिश्रामपुर के इलाके का रहने वाला है. बीएसएफ जवान और महिला स्वजातीय हैं. कुछ दिनों पहले महिला की दोस्ती बीएसएफ जवान के साथ हुई  थी. बीएसएफ जवान और महिला फेसबुक के माध्यम से एक-दूसरे के नजदीक आए थे.
जब इस बात की जानकारी महिला के पति को हुई तो उसने इसका विरोध किया. महिला ने पुलिस को बताया है कि बीएसएफ जवान उसके घर में घुसकर उसके साथ मारपीट करता था और जान से मारने की धमकी देता था. पुलिस को दिए गए आवेदन में महिला ने उल्लेख किया है कि बीएसएफ जवान उस पर शादी के लिए दबाव बना  रहा है