झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

बच्चे की लंबी उम्र के लिए रखा था व्रत, कुछ ही देर में मिली बच्चे की मौत की खबर

 

बिना ग्राम खिमलासा में एक मां का कलेजा उस समय फट गया जब उसे अपने बच्चे की मौत की खबर मिली। जबकि वह बच्चे की लंबी उम्र की कामना के लिए संतान सप्तमी का व्रत रखे हुई थी। मामला ग्राम खिमलासा का है जहां पर एक मां जब अपने बच्चे की लंबी उम्र के लिए संतान सप्तमी का व्रत रखे हुए थी और व्रत के बाद पूजा कर रही थी उसी समय उसके बच्चे के कुएं में डूबकर मरने की सूचना उसे मिली, जिसे सुनते ही मां का कलेजा फट गया कि जिसके लिए व्रत रखा वह उसी दिन दुनिया छोड़कर चला गया। सब इंसपेक्टर लखनलाल जायसवाल ने बताया कि खिमलासा के कंजिया रोड पर एक सरकारी जगह में बने कुएं में डूबने से नौनीत पिता धर्मेन्द्र कुशवाहा (8) की मौत हो गई। बच्चे की मौत की जानकारी लोगों को तब लगी जब बच्चे का चाचा राजू उसी कुएं पर दोपहर करीब 12 बजे नहाने के लिए गया। जहां पर बच्चे की चप्पल उतरी दिखाई दी। इसके बाद राजू ने घर पर जाकर देखा तो नौनीत नहीं मिला। जिसे अन्य जगहों पर भी तलाशा। इसके बाद उसने इसकी सूचना पुलिस को दी और पुलिस ने गोताखोर की मदद से संदेह के आधार पर कुएं में जांच कराई तो बच्चे का शव कुएं में मिला, जिसे बाहर निकालकर उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र लेकर आए, जहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पंचनामा बनाकर शव का पीएम कराके उसे परिजनों के सुपुर्द किया। संदेह जताया जा रहा है कि शायद बच्चा कुएं में पानी पीने के लिए उतारा था जो कि फिसलने के कारण ही कुएं में डूबा है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। मंगलवार को संतान सप्तमी पर नाबालिग की असमय मौत के बाद पूरे गांव में मातम का महौल है, क्योंकि नौनीत परिवार में अकेला लड़का था, जिसकी मौत संतान सप्तमी के दिन हुई।