गोड्डा के महगामा के डोबाडीह नदी में डूबने से दो सगे भाइयों की मौत हो गई. दोनों भाई एक डूबते हुए बच्चे को बचाने के लिए नदी में कूदे थे.
गोड्डा: महगामा थाना नयानगर नारायणी
के डोभाडीह नदी में डूबने से दो सगे भाई की मौत हो गयी. मरने वालो में मो. सोज और उसका भाई पप्पू शामिल है.
जानकारी के मुताबिक, एक बच्चा डूब रहा था, जिसे बचाने के लिए ये दोनों भाई नदी में कूद गए. दोनों भाइयों ने मिलकर बच्चे को तो बचा लिया, लेकिन खूद दोनों भाई तेज बहाव से बाहर नहीं आ सके. आसपास खेत में काम कर रहे लोगों ने काफी मशक्कत के बाद शव को नदी से बाहर निकाला. दोनों सगे भाई के मौत से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
वहीं मामले की सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पहुंची. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.
सम्बंधित समाचार
सांसद बिद्युत वरण महतो ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “परीक्षा पे चर्चा” के छठवें संस्करण कार्यक्रम के तहत आज पूर्वाहन 11:00 बजे जमशेदपुर गोलमुरी स्थित केरला समाजम मॉडल स्कूल के सभागार में छात्र छात्राओं के साथ भाग लिया
74 वांं गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर सांसद बिद्युत वरण महतो ने पटेल स्मारक स्थल बिस्टुपुर में सुबह 10.00बजे लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित कर वहां राष्ट्रीय झंडा फहराया
जुगसलाई बिष्टुपुर प्रखंड कांग्रेस कार्यालय में गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रीय ध्वज अध्यक्ष कैंसर आलम अंसारी द्वारा फहराया गया