रांची में बीते दिन हुई बारिश में कांके प्रखंड में एक व्यक्ति का घर गिर गया, जिस कारण उसे काफी क्षति पहुंची है. पीड़ित ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है. इधर पंचायत सचिवालय स्वयंसेवक प्रभात भूषण निरीक्षण है निरीक्षण कर मदद का भरोसा दिलाया है.
रांची: प्रदेश के कई इलाकों में दो दिन से हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. इसके चलते राजधानी सहित राज्य के कई इलाकों में वाहनों की आवाजाही बंद हो गई है. वहीं तमाम गरीबों को भी इसके कारण नुकसान उठाना पड़ा है. इस दौरान रांची के कांके प्रखंड के सुकुरहुटू गांव में एक ग्रामीण बिगन साहू का घर गिर गया, जिस कारण उसे काफी क्षति पहुंची है.
इधर पंचायत सचिवालय स्वयंसेवक प्रभात भूषण ने क्षेत्र का निरीक्षण किया और क्षतिपूर्ति का आकलन किया. साथ ही पीड़ित परिवार को आश्वासन दिया कि जल्द ही प्रखंड की तरफ से जो भी सरकारी लाभ और मुआवजा दिया जाता है, वह देने का काम किया जाएगा.
पंचायत सचिवालय स्वयंसेवक ने कहा कि लगातार हो रही बारिश के कारण जल जीवन पूरी तरह से प्रभावित हुआ है. ऐसे में एक गरीब का घर गिर गया है. उसे आश्वासन दिया गया है कि जल्द ही प्रखंड की ओर से मिलने वाली मुआवजे की राशि उस परिवार को दी जाएगी, साथ ही सरकार के तरफ से मिलने वाले अन्य लाभों के बारे में भी बताया गया है.
सम्बंधित समाचार
भाजपा नेता विमल बैठा ने बोड़ाम प्रखंड के ग्रामीणों के साथ झारखंड एवं बंगाल सीमा कुकुरचड़ी से बंगला देशी घुसपैठ होने की आशंका पर बोड़ाम प्रखंड की बीडीओ को जांच के लिए लिखित शिकायत कर ज्ञापन सौंपा
भाजपा गोलमुरी मंडल के नए कार्यालय का सांसद विद्युत वरण महतो ने किया उदघाटन
पूर्व मुख्यमंत्री एवं ओडिशा के राज्यपाल रघुवर दास ने जमशेदपुर में मनाया रक्षाबंधन का पावन त्यौहार