झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

बारिश के बाद उलीडीह का देशबंधु लाइन, नित्यानंद कॉलोनी सहित अन्य इलाका हुआ जलमग्न

विधायक सरयू राय के सौजन्य से बाबुडीह लालभट्टा के इलाकों का चहुंमुखी विकास हो रहा है. रघुवर दास के करीबी विकास कार्यों में राजनीतिक अवरोध पैदा करने से बाज आएं- बिनोद यादव भाजमो, भुइयांडीह मंडल अध्यक्ष

जमशेदपुर – भाजमो भुइयांडीह मंडल अध्यक्ष बिनोद यादव ने प्रेस वक्तव्य जारी कर पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के करीबियों पर विकास कार्यों पर अनावश्यक अवरोध उत्पन्न कर सस्ती राजनीति करने का आरोप लगाया है. श्री यादव ने कहा की जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय के सौजन्य से भुइयांडीह, बाबुडीह, लालभट्टा के विभिन्न इलाकों में विकास कार्य तेजी से हो रही है. सड़क, नाली, स्ट्रीट लाइट, शौचालय, सामुदायिक भवन निर्माण सहित अन्य कई योजनाओं के लिए धरातल पर कार्य हो रहा है. पेयजल के लिए जुस्को की टीम द्वारा सर्वे किया जा रहा है और शीघ्र ही सुचारू पेयजल आपूर्ति व्यवस्था बहाल की जाएगी. इस बीच पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के करीबियों द्वारा क्षेत्र में भ्रामक और झूठे मामले उठाकर विकास की गति को रोकने का कुंठित प्रयास किया जा रहा है. श्री यादव ने कहा की जो कार्य पच्चीस वर्षों में नही हुआ वह अब संभव होते दिख रहा है. पूर्वी की जनता को जो समस्याएं विरासत में मिली है उनके समाधान की दिशा में युद्धस्तर पर कार्य हो रहा है.

जमशेदपुर : मानगो में आई बारिश के बाद उलीडीह का देशबंधु लाइन, नित्यानंद कॉलोनी सहित अन्य इलाका हुआ जलमग्न. भाजमो मानगो नगर निगम समिति ने इन इलाकों में पहुँचकर जलजमाव स्थल का निरीक्षण किया. भाजमो जिलाध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव ने मानगो नगर निगम कार्यालय घेराव कर अधिकारियों के खिलाफ हल्ला बोल करने की चेतावनी दी

भाजमो नगर निगम समिति ने संयोजक कुलविंदर सिंह पन्नु के नेतृत्व में आज प्रातः उलीडीह क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में भ्रमण कर जनसंपर्क अभियान चलाया. अभियान के दौरान देशबंधु लाइन, नित्यानंद कॉलोनी पहुँचकर वहाँ कल आई बरसात के बाद उत्पन्न हुई विकराल जलजमाव की स्तिथि का जायजा लिया. भाजमो नेताओं ने वहाँ देखा की पुरा क्षेत्र नाली के गंदे पानी से जलमग्न हो गया है. लगभग 3-4 फीट तक पानी इन इलाकों में जमा है जो लोगों के घर में प्रवेश कर रहा है. ऐसी नरकीय स्तिथि में लोग अपने घर में कैद होने को मजबूर हो गए है.

इस दौरान भाजमो जिलाध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव ने कहा की क्षेत्र के स्थानीय निवासियों ने उन्हें अपना दर्द बयान किया की कई बार मानगो नगर निगम कार्यालय में नाली सफाई को लेकर आवेदन देने और कई बार शिकायत करने के पश्चात भी यहाँ नियमित सफाई कार्य नहीं हुआ जिसका परिणाम है की यहाँ हल्की बारिश में ही बाढ़ जैसी स्तिथि उत्पन्न हो गई. इस क्षेत्र की जनता हाहाकार कर रही है और नगर निगम के अधिकारी कान में तेल डालकर चिर निंद्रा में सोए हुए है. यहाँ के जनप्रतिनिधि को यहाँ की जन- समस्याओं से कोई सरोकार नहीं है. सुबोध श्रीवास्तव ने घोषणा किया की यदि यहाँ की समस्या के समाधान के दिशा में कोई ठोस नीति बनाकर कार्य नहीं हुआ तो आने वाले त्योहारों के बाद भाजमो मानगो नगर निगम समिति के बैनर तले मानगो नगर निगम कार्यालय का घेराव कर कार्यालय की तालाबंदी की जाएगी और अधिकारियों को होश में लाने का कार्य किया जाएगा.

इस दौरान मुख्य रूप से भाजमो उलीडीह मंडल अध्यक्ष प्रेम सक्सेना, मानगो मंडल अध्यक्ष कन्हैया ओझा, भाजमो नेता प्रवीण सिंह, विधायक के व्यवसायिक प्रतिनिधि आकाश शाह, गणेश शर्मा, रविंद्र सिंह, महिंदर सिंह, अशोक सिंह, निरज साहु, प्रदीप महापात्रा, राहुल कुमार, हरभजन सिंह सहित अन्य उपस्थित थे.