झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

बारह जून तक चलेगा “चुप्पी तोड़ो, स्वस्थ रहो” अभियान उप विकास आयुक्त नें समाहरणालय परिसर से स्वच्छता रथ को किया रवाना

बारह जून तक चलेगा “चुप्पी तोड़ो, स्वस्थ रहो” अभियान
उप विकास आयुक्त नें समाहरणालय परिसर से स्वच्छता रथ को किया रवाना

सरायकेला खरसावां जिले में 12 जून तक ‘चुप्पी तोड़ो, स्वस्थ रहो’ अभियान चलाया जाएगा। जिला स्तरीय माहवारी स्वच्छता कार्यक्रम के तहत ’’चुप्पी तोड़ो: स्वस्थ रहो’’ अभियान के प्रति आमजनों को जागरूक करने के उदेश्य से आज उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गागराई, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक वीरेन कुमार शीत एवं जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी सुनील कुमार सिंह ने सामूहिक रूप से हरी झंडी दिखाकर स्वच्छता जागरूकता रथ को रवाना किया। ’’चुप्पी तोड़ो: स्वस्थ रहो’’ अभियान के तहत रवाना किए गए इस जागरूकता रथ के द्वारा जिले के सभी प्रखंड में पंचायतवार भ्रमण कर किशोरियों एवं महिलाओं, विशेषकर 10-19 आयु वर्ग किशोरियों में स्वच्छता को बढ़ावा देने और उनके स्वास्थ्य को बेहतर बनाने संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियों साझा कर उन्हें जागरूक करने का कार्य किया जायेगा।
इस मौक़े पर उपरोक्त के अलावा कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता विभाग सरायकेला , कनीय अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता विभाग सरायकेला, जिला समन्वयक, आईएसए प्रतिनिधि एवं अन्य कई लोग उपस्थित रहे।
*==============================*