झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

बंद दुकान से उठने लगी लपट, मचा हड़कंप

पूर्वी सिंहभूम जिले के जुगसलाई थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड स्थित मार्केट में शनिवार रात एक बंद दुकान में आग लग गई. स्थानीय युवकों की सूझबूझ से आग पर काबू पा लिया गया. गनीमत रही कि आग ने दूसरी दुकानों को चपेट में नहीं लिया, वर्ना बड़ा हादसा हो सकता था.
जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम जिले के जुगसलाई थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड स्थित मार्केट में शनिवार रात एक बंद दुकान में आग लग गई. स्थानीय युवकों की सूझबूझ से आग पर काबू पा लिया गया. गनीमत रही कि आग ने दूसरी दुकानों को चपेट में नहीं लिया, वर्ना बड़ा हादसा हो सकता था.
जमशेदपुर के जुगसलाई थाना क्षेत्र अंतर्गत स्टेशन रोड स्थित तापड़िया बिल्डिंग के प्रथम तल्ला पर प्लास्टिक की दुकान है. इस दुकान से अचानक लपटें उठनें लगीं. स्थानीय युवकों ने बन्द दुकान के अंदर से आग की लपटें देखी तो आग बुझाने का प्रयास करने लगे. इस दौरान पुलिस और दमकल को सूचना दी गई. वहीं स्थानीय युवकों ने बड़ी मश्किल से दुकान के भीतर रखी प्लास्टिक में आग पर काबू पाया. लकड़ी के जिस आलमारी में रखे प्लास्टिक के सामान में आग लगी थी, युवक उसे खींचकर सड़क पर लाया और दुकानों में रखे अग्नि शमन यंत्र की मदद से आग पर काबू पाया.
इस बिल्डिंग में यूनियन बैंक की शाखा भी है और मार्केट काम्प्लेक्स के साथ ऊपर फ्लैट भी हैं . आग की सूचना मिलते ही अन्य दुकानदार भी वहां पहुंचे लेकिन युवकों की सूझबूझ से बड़ी घटना टल गई. हादसे के बाद पुलिस और दमकल की गाड़ी भी पहुंची पर तब तक आग पर काबू पाया जा चुका था. दुकानदार ने बताया है कि शॉट सर्किट से आग लगी है. आग में दुकानदार का दुकान में रखा आधा सामान जलकर राख हो गया है.