रांची में यूनिसेफ के अधिकारियों और बाल प्रशिक्षित पत्रकारों ने विधानसभा अध्यक्ष से मुलाकात की. इस दौरान बाल पत्रकारों ने विधानसभा अध्यक्ष के साथ अपनी सफलता की कहानियों को भी साझा किया.
रांची: यूनिसेफ के अधिकारियों और प्रशिक्षित बाल पत्रकारों ने झारखंड विधानसभा के अध्यक्ष रविंद्रनाथ महतो से मुलाकात की. इस दौरान झारखंड में बाल संरक्षण, बाल कल्याण के मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया. बाल पत्रकारों ने विधानसभा अध्यक्ष के साथ अपनी सफलता की कहानियों को भी साझा किया और बाल अधिकारों के महत्व पर चर्चा की यूनिसेफ के ओर से चयनित किए गए बाल पत्रकारों ने विधानसभा अध्यक्ष से कई विषयों पर सवाल भी किए और अपने अनुभव को साझा करते हुए बताया कि कैसे वे अपने समुदायों में बाल विवाह को रोकने, शिक्षा को बढ़ावा देने और विपरीत परिस्थितियों में भी अपने समाज और परिवार के साथ जुड़कर अपने आस-पड़ोस में समाज में फैली कुरीतियों को समाप्त करने के लिए जागरूकता फैला रहे हैं.वहीं, विधानसभा अध्यक्ष ने बाल पत्रकारों को काफी सराहा और उन्हें आगे कार्य करने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने कहा कि बाल पत्रकार अपने उम्र के जिस पड़ाव में अभी हैं, वहां से उनके भविष्य की दिशा तय होती है. उन्होंने बाल पत्रकारों से कहा कि आप लोग विषम परिस्थितियों में भी अपने लक्ष्य को केंद्र में रखकर हमेशा सकारात्मक भाव से शिक्षा प्राप्ति के साथ-साथ अन्य कार्यों को करते रहे, आप जितना कठिन परिश्रम करेंगे, निश्चित रूप से आपको सफलता भी उसी अनुपात में मिलेगी.
सम्बंधित समाचार
राखी एडिट मेले का समापन समारोह भारी बारिश के बावजूद जबरदस्त प्रतिक्रिया
राशन और खेल सामग्री बांटेगी राबिन हुड आर्मी
छठवीं पुण्यतिथि पर श्रद्धाभाव से याद किये गए पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी, साकची जिला कार्यालय पर भाजपा जमशेदपुर महानगर के कार्यकर्ताओं ने दी श्रद्धांजलि