उपायुक्त सूरज कुमार के निर्देश के आलोक में उप विकास आयुक्त परमेश्वर भगत की अध्यक्षता में आज उनके कार्यालय कक्ष में बाल कल्याण समिति की त्रैमासिक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में बाल कल्याण समिति को कार्य करने में आ रही परेशानियों पर विचार विमर्श करते हुए कुछ महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए बालिका गृह, विशेष गृह एवं नशा मुक्त केंद्र की व्यवस्था जिले में करने हेतु विभाग से पत्राचार करने का निर्णय लिया गया, ताकि ऐसे बच्चों को बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत करने के उपरांत उचित व्यवस्था उपलब्ध की जा सके। बाल कल्याण समिति को समय पर मासिक प्रतिवेदन उपलब्ध करने को कहा गया, ताकि संबंधित प्रतिवेदन विभाग को ससमय प्रेषित किया जा सके।
विशेष जरूरत वाले बालिका को चाईबासा बालिका गृह में आवासन उपलब्ध कराने हेतु विभाग से पत्राचार करने का निर्णय लिया गया। बाल गृह में 24 घंटे बिजली व्यवस्था हेतु उपायुक्त स्तर से विद्युत विभाग को पत्र निर्गत करने का निर्णय लिया गया। बाल गृह के शिक्षक को कोविड-19 के कार्य में होने के कारण उनके स्थान पर किसी अन्य शिक्षक को प्रतिनियुक्ति करने के लिए जिला शिक्षा अधीक्षक को निदेश दिया गया। बाल गृह में बच्चों के लिए संबंधित सामग्री की व्यवस्था की जाएगी, जिसके लिए गैर सरकारी संस्थानों से भी उचित सहयोग लिया जाएगा एवं बाल गृह के समुचित व्यवस्था हेतु विभाग को आवंटन उपलब्ध करने हेतु अनुरोध पत्र भेजने का निर्णय लिया गया।
उप विकास आयुक्त द्वारा बाल कल्याण समिति को बच्चों के संरक्षण एवं अधिकार को सुनिश्चित करने हेतु कहा गया ताकि सभी बच्चों को संरक्षित करते हुए उसे सुरक्षित माहौल उपलब्ध किया जा सके।
बैठक में समाज कल्याण पदाधिकारी सत्या ठाकुर, जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी डॉ चंचल कुमारी एवं बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष पुष्पा रानी तिर्की एवं सदस्य लकी दास, आलोक भास्कर, रंजीत प्रसाद सिन्हा उपस्थित थे।
सम्बंधित समाचार
हर हर बम बम के जय घोष से आज गूंजेगा कालीमाटी रोड निरंतर 24 वर्षो से शहरवासियों को महादेव के भजनों से जोड़ रहा है हर संघ उत्कृष्ट सेवा के लिए 11 अन्य विभूतियों को भी मिलेगा सम्मान
हर हर बम बम के जय घोष से आज गूंजेगा कालीमाटी रोड निरंतर 24 वर्षो से शहरवासियों को महादेव के भजनों से जोड़ रहा है हर संघ पद्मश्री अशोक भगत को मिलेगा संघ रत्न सेवा सम्मान
काले एवं टीम ने अंतिम सोमवारी भजन संध्या की तैयारियों का लिया जायजा