

पूर्वी सिंहभूम जिले के जुगसलाई थाना क्षेत्र में मोटरसाइकिल सवार युवकों ने पैदल जा रही एक महिला के गले से चेन उड़ा लिया. मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और मौका-मुआयना किया


जमशेदपुर: जुगसलाई थाना क्षेत्र अंतर्गत कुंवर सिंह चौक के पास बाइक सवार दो युवकों ने पैदल अपने घर जा रही महिला के गले से सोने का चेन झपट्टा मारकर छीन लिया. घटना के बाद महिला ने शोर मचाया तो कई लोग मौके पर पहुंचे पर तब तक झपटमार भागने में कामयाब रहे. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और उसने लोगों से पूछताछ की. पुलिस फिलहाल मामले की छानबीन में जुटी है. आपको बता दें कि जहां यह घटना घटी है वो इलाका काफी भीड़ भाड़ वाला है. घटनास्थल के पास सीसीटीवी लगे हैं, जिसकी फुटेज पुलिस खंगाल रही है. महिला जुगसलाई के तापड़िया अपार्टमेंट की रहने वाली है.
जुगसलाई थाना प्रभारी नित्यानंद महतो ने बताया कि बाइक सवार दो युवकों ने घटना को अंजाम दिया है, महिला बाइक सवार को पहचान नहीं पाई है. उन्होंने बताया कि क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज के जरिये घटना को अंजाम देने वालों की पहचान की जा रही है.





सम्बंधित समाचार
गोलमुरी टिनप्लेट वर्कर्स यूनियन के सभा हाल में देविका सिंह को इंडियन नेशनल ट्रेड यूनियन कांग्रेस( इंटक )के नेशनल प्रेसिडेंट बनने पर झारखण्ड इंटक के अध्यक्ष राकेश्वर पांडे, गोलमुरी टिनप्लेट वर्कर्स यूनियन के महामंत्री मनोज कुमार सिंह उपाध्यक्ष परविंदर सिंह सोहल एवं पूरी टीम के सदस्यों ने स्वागत किया
नशा मुक्त मानगो के लिए भाजपा नेता विकास सिंह मिले वरीय पुलिस अधीक्षक से
श्रावण माह के तीसरी सोमवारी के जलाभिषेक यात्रा की सफलता को लेकर सूर्य मंदिर समिति ने की तैयारियों की समीक्षा बैठक