बाघमारा के रामराज मंदिर में आयोजित महायज्ञ में नहीं होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम केवल धार्मिक अनुष्ठान की मिली मंजूरी
बाघमारा के रामराज मंदिर में महायज्ञ के दौरान धार्मिक कार्यक्रमों को छोड़ सांस्कृतिक कार्यक्रमों को रद्द कर दिया है. इसकी घोषणा विधायक ढुल्लू महतो ने की.
धनबाद: बाघमारा के रामराज मंदिर में विष्णु महायज्ञ के दौरान आयोजित होने वाले सभी सांस्कृतिक कार्यक्रमों को रद्द करने की घोषणा विधायक ढुल्लू महतो ने की है. इसकी जानकारी ढुल्लू महतो ने संवाददाता सम्मेलन के माध्यम से दिया.
विधायक ढुल्लू महतो ने कहा कि जिला प्रशासन ने यज्ञ को लेकर कोविड-19 के मद्देनजर एक आदेश जारी किया है. जिसमें धार्मिक कार्यक्रमों को छोड़ सभी सांस्कृतिक कार्यक्रमों को प्रतिबंधित कर दिया है. इस आदेश को लेकर कहा कि यह आदेश जिला प्रशासन ने किसी राजनीतिक दबाव में दिया है
ढुल्लू महतो ने यह भी कहा कि यह आदेश हिंदुत्व पर हमला है, जिसे कोई भी रामभक्त सहन नहीं करेगा. यह भी कहा कि आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों में आने वाले कलाकारों को जिला प्रशासन के अधिकारियों ने फोन कर यहां आने पर कानूनी कार्रवाई करने की धमकी भी दी, जो सरासर गलत है.
सम्बंधित समाचार
सार्वजनिक दुर्गापुजा कमिटी (फुड प्लाजा) का वार्षिक आम सभा का आयोजन बारा फ्लैट क्लब हाऊस में आयोजित किया गया
स्वतंत्रता दिवस 140 करोड़ भारतीयों के लिए उमंग, उत्साह, गर्व एवं सम्मान का महापर्व हैं – काले
उत्क्रमित मध्य विद्यालय हथियाडीह गम्हरिया सरायकेला-खरसावाँ में 78 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विद्यालय प्रांगण में प्रधानाध्यापक गोपाल चन्द्र झा के द्वारा झंडोत्तोलन किया गया